Categories: बाजार

K Subramanian होंगे IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:17 PM IST

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) को  गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का कार्यकारी निदेशक (Executive Director) नियुक्त किया गया। 

केवी सुब्रमण्यम अर्थशास्त्री सुरजीत एस भल्ला (Surjit S Bhalla) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। सुरजीत भल्ला 2019 में आईएमएफ के बोर्ड में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए थे।

केवी सुब्रमण्यम नवंबर से अपना पद संभालेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा कि सुब्रमण्यम का कार्यकाल तीन साल का होगा जो अगले आदेश तक 1 नवंबर से शुरू होगा।
 
कितने साल का होगा कार्यभार
सुब्रमण्यम का कार्यकाल नवंबर 2022 से लेकर अगले तीन साल की अवधि तक या अगले आदेश तक जारी रहेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में आईएमएफ में कार्यकारी निदेशक सुरजीत एस भल्ला का कार्यकाल 31 अक्टूबर, 2022 को खत्म हो रहा है। भल्ला को 2019 में आईएमएफ के बोर्ड में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।  

 
 

First Published : August 26, 2022 | 11:33 AM IST