बाजार

JSW Infra IPO: इस महीने आ रहा है JSW Infra का IPO, जानें डेट, प्राइस समेत अन्य डिटेल

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाने वाली 800 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 865.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 18, 2023 | 4:58 PM IST

JSW Infra IPO Date: जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (JSW Infra IPO) 25 सितंबर को खुलेगा। कंपनी की अपने आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

कंपनी ने आईपीओ लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इश्यू के तहत 2,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक कम से कम 126 इक्विटी शेयर और उसके बाद 126 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाने वाली 800 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और 865.75 करोड़ रुपये का पूंजीगत जरूरतों के लिए करेगी।

क्या करती है JSW Infra ?

बंदरगाह से जुड़ी विनिर्माण कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर समुद्र संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराती है। इनमें माल ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेज, लॉजिस्टिक सर्विसिस समेत अन्य सेवाएं भी शामिल हैं।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान स्थापित कार्गो हैंडलिंग क्षमता और कार्गो वॉल्यूम में सबसे तेजी से बढ़ती बंदरगाह-संबंधित इंफ्रा कंपनी है। कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 में कार्गो हैंडलिंग क्षमता के मामले में दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कमर्शियल पोर्ट ऑपरेटर है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप की तीसरी लिस्टिंग

जनवरी 2010 में जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के लिस्ट होने के 13 साल बाद यह जेएसडब्ल्यू समूह की लिस्ट होने वाली यह तीसरी कंपनी होगी। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाला ग्रुप सीमेंट, पेंट, उद्यम पूंजी और खेल व्यवसाय भी संचालित करता है।

First Published : September 18, 2023 | 4:58 PM IST