बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने कई शेयरों के सर्किट लेवल में बदलाव किया है। जहां एक तरफ जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) समेत अब कुछ शेयरों में अधिक मूवमेंट हो सकेगी तो कुछ शेयरों के मूवमेंट पर लगाम लगी है।
बीएसई स्टॉक एक्सचेंज ने कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तो कुछ का 10 फीसदी कर दिया है लेकिन दूसरी तरफ कुछ शेयरों का सर्किट लेवल 5 फीसदी किया गया है। बता दें, स्टॉक एक्सचेंज ने इसका ऐलान 1 सितंबर को ही कर दिया था।
सेंसेक्स समेत बीएसई के सभी इंडेक्स से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को निकाल दिया गया है। पहले इसे 23 अगस्त को निकालना था लेकिन इसमें लोअर सर्किट लगते रहने के चलते इसकी डेट आगे खिसकती रही। बीएसई ने फिर 1 सितंबर को इसे अपने सभी इंडेक्स से निकालने का ऐलान किया।
ये भी पढ़ें- Reliance AGM 2023 LIVE: मुकेश अंबानी का ऐलान, बीमा क्षेत्र में उतरेगी Jio Financial Services
जियो फाइनेंशियल के अलावा बीएसई ने जिन शेयरों के सर्किट लेवल में बदलाव किया है, उसमें श्री वेंकटेश रिफाइनरीज (Shri Venkatesh Refineries), रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India), इंडिया पेस्टिसाइड्स (India Pesticides), एसआरजी सिक्योरिटीज फाइनेंस ( SRG Securities Finance), डॉल्फिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज (Dolphin Offshore Enterprise) और सुपर फाइन निटर्स (Super Fine Knitters) शामिल हैं। इन शेयरों का सर्किट लेवल 10 फीसदी किया गया है।
ये भी पढ़ें- Reliance से अलग होने के बाद Jio Financial Services का मूल्य 20 अरब डॉलर
बीएसई ने ऋषभ दीघा स्टील एंड अलाइड प्रोडक्ट्स (Rishabh Digha Steel & Allied Products), वर्टेक्स सिक्योरिटीज (Vertex Securities) और रतन इंडिया पावर (RattanIndia Power) का सर्किट लेवल घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। एनएसई और बीएसई सभी शेयरों के लिए सर्किट लिमिट तय करते हैं । इंट्रा-डे में शेयर इस लिमिट को पार नहीं कर सकते हैं। इससे किसी भी शेयर में अत्यधिक वोलैटिलिटी को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें- Paytm News: फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा बने पेटीएम के सबसे बड़े शेयरहोल्डर और एकलौते SBO