बाजार

Jindal Stainless में 1 महीने में तगड़ी कमाई का मौका! ब्रोकरेज ने बताए TGT, SL

टेक्निकल चार्ट पर ब्रेकआउट के करीब है Jindal Stainless, च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा– खरीदारी का अच्छा मौका

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 06, 2025 | 9:22 AM IST

च्वाइस ब्रोकिंग की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि Jindal Stainless Ltd (JSL) का शेयर इस समय तकनीकी रूप से एक अहम मोड़ पर है। यह शेयर डेली चार्ट पर एक गिरते हुए ट्रेंडलाइन (Descending Trendline) से ब्रेकआउट की कगार पर खड़ा है। फिलहाल यह ₹670 के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसमें पिछले कुछ दिनों से मजबूत कंसॉलिडेशन देखने को मिला है, जो संकेत देता है कि बाजार में बिकवाली का दबाव कम हुआ है और निवेशक इसमें धीरे-धीरे खरीदारी कर रहे हैं।

ब्रोकरेज के अनुसार, अगर JSL ₹675 के ऊपर मजबूत वॉल्यूम के साथ बंद होता है, तो इसे एक पक्के ब्रेकआउट के रूप में देखा जाएगा। ऐसा होने पर यह शेयर एक नई तेजी की दिशा में बढ़ सकता है।

ALSO READ: Stock Market: क्या सीमित दायरे में अटक गया है बाजार, रेंज-बाउंड मार्केट में कैसे करें ट्रेडिंग और निवेश? जानिए एक्सपर्ट की टिप्स

मूविंग एवरेज और RSI दे रहे मज़बूती के संकेत

JSL का शेयर अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज — 20, 50, 100 और 200 दिनों के EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह इस बात का संकेत है कि शेयर में शॉर्ट, मीडियम और लॉन्ग टर्म सभी समयावधियों में मजबूती बनी हुई है। इसके अलावा, तकनीकी संकेतक RSI (Relative Strength Index) अभी 62.86 के स्तर पर है और ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है। यह दर्शाता है कि शेयर में तेजी बनी हुई है, लेकिन यह अभी ओवरबॉट ज़ोन में नहीं पहुंचा है, यानी अभी इसमें खरीद की गुंजाइश है।

ALSO READ: 9 Defence Stocks में 2 महीनों में 70% से ज़्यादा की तेज़ी, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा बुक करने का सही समय

क्या है ब्रोकरेज की ट्रेडिंग सलाह?

च्वाइस ब्रोकिंग का कहना है कि जो ट्रेडर्स 1 महीने की अवधि के लिए पोजिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए JSL एक अच्छा मौका दे सकता है। ब्रोकरेज ने निवेशकों को ₹670 के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। हालांकि अगर शेयर कुछ नीचे आता है तो ₹660 के आसपास गिरावट पर खरीदारी (Buy-on-dips) की रणनीति अपनाई जा सकती है।

ट्रेडिंग सेटअप इस प्रकार है:

खरीदें: ₹670 के आसपास या गिरावट पर ₹660 के पास

स्टॉपलॉस: ₹625

टारगेट प्राइस: ₹760

अवधि: 1 महीना

रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप है आकर्षक

ब्रोकरेज का मानना है कि JSL इस समय एक आकर्षक रिस्क-रिवॉर्ड सेटअप दे रहा है। नीचे का जोखिम सीमित है और ऊपर अच्छी तेजी की संभावना है। अगर ब्रेकआउट होता है तो यह शेयर ₹760 से भी ऊपर जा सकता है। इस तरह, शॉर्ट टर्म निवेशक या ट्रेडर्स इस शेयर में एक महीने के भीतर 13% तक की संभावित कमाई कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : June 6, 2025 | 9:22 AM IST