facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

Zinka Logistics Solutions IPO: बोली लगाने का लास्ट चांस, मगर GMP का जरूर जानें हाल

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक सोमवार 18 नवंबर को बोली लगाने के तीसरे और अंतिम दिन पर बारीकी से नजर रख रहे हुए हैं।

Last Updated- November 16, 2024 | 12:24 PM IST
Gujarat Kidney IPO

Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का 1,115 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल गया था और यह 18 नवंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक सोमवार 18 नवंबर को बोली लगाने के तीसरे और अंतिम दिन पर बारीकी से नजर रख रहे हुए हैं।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का प्लेटफॉर्म ट्रक ऑपरेटरों के एक विशाल नेटवर्क है। आईपीओ ने एक प्रमुख डिजिटल लॉजिस्टिक्स पहल के रूप में अपनी स्थिति के कारण महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि ऑफर के समापन तक निवेशक का सेंटीमेंट कैसा रहेगा।

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी (Zinka Logistics IPO GMP)

जिंका लॉजिस्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में रविवार को ₹0 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये की तुलना में सपाट है।

यह लिस्टिंग के दौरान बेस प्राइस पर न तो प्रीमियम और न ही डिस्काउंट का संकेत देता है। सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू खुलने के बाद से इसका GMP वही रहा है।

ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

दूसरे दिन के अंत तक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ ने धीमा रिस्पांस दिखाया। 14 नवंबर तक कुल सब्सक्रिप्शन केवल 32 प्रतिशत तक पहुंच सका। पब्लिक ऑफर को 2.25 करोड़ शेयरों की पेशकश की तुलना में 72.40 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई है। पहले दिन इश्यू में 24 फीसदी सब्सक्रिप्शन रेट देखने को मिला था।

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस इश्यू से मिलने वाले 200 करोड़ रुपये की रकम का उपयोग बिक्री और मार्केटिंग पहल के लिए करेगी। साथ ही 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवेलपमेंट से संबंधित खर्च की फंडिंग तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।

First Published - November 16, 2024 | 12:19 PM IST

संबंधित पोस्ट