facebookmetapixel
मध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमाना

Zinka Logistics Solutions IPO: बोली लगाने का लास्ट चांस, मगर GMP का जरूर जानें हाल

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक सोमवार 18 नवंबर को बोली लगाने के तीसरे और अंतिम दिन पर बारीकी से नजर रख रहे हुए हैं।

Last Updated- November 16, 2024 | 12:24 PM IST
Bharat Coking Coal IPO

Zinka Logistics Solutions IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड का 1,115 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 नवंबर से दांव लगाने के लिए खुल गया था और यह 18 नवंबर तक खुला रहेगा।

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक सोमवार 18 नवंबर को बोली लगाने के तीसरे और अंतिम दिन पर बारीकी से नजर रख रहे हुए हैं।

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस का प्लेटफॉर्म ट्रक ऑपरेटरों के एक विशाल नेटवर्क है। आईपीओ ने एक प्रमुख डिजिटल लॉजिस्टिक्स पहल के रूप में अपनी स्थिति के कारण महत्वपूर्ण ध्यान आकर्षित किया है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि ऑफर के समापन तक निवेशक का सेंटीमेंट कैसा रहेगा।

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी (Zinka Logistics IPO GMP)

जिंका लॉजिस्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में रविवार को ₹0 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये की तुलना में सपाट है।

यह लिस्टिंग के दौरान बेस प्राइस पर न तो प्रीमियम और न ही डिस्काउंट का संकेत देता है। सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू खुलने के बाद से इसका GMP वही रहा है।

ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

दूसरे दिन के अंत तक जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस आईपीओ ने धीमा रिस्पांस दिखाया। 14 नवंबर तक कुल सब्सक्रिप्शन केवल 32 प्रतिशत तक पहुंच सका। पब्लिक ऑफर को 2.25 करोड़ शेयरों की पेशकश की तुलना में 72.40 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई है। पहले दिन इश्यू में 24 फीसदी सब्सक्रिप्शन रेट देखने को मिला था।

फंड का क्या करेगी कंपनी ?

जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस इश्यू से मिलने वाले 200 करोड़ रुपये की रकम का उपयोग बिक्री और मार्केटिंग पहल के लिए करेगी। साथ ही 140 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल ब्लैकबक फिनसर्व में निवेश के लिए किया जाएगा, जबकि 75 करोड़ रुपये प्रोडक्ट डेवेलपमेंट से संबंधित खर्च की फंडिंग तथा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज में लगाया जाएगा।

First Published - November 16, 2024 | 12:19 PM IST

संबंधित पोस्ट