प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik
Upcoming IPOs this week: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते शेयर बाजार में थोड़ी बेचैनी देखने को मिल रही है। बड़े कारोबारी घराने सतर्क दिख रहे हैं, और बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल है। इस माहौल में मेनबोर्ड IPO सेगमेंट पूरी तरह ठंडा पड़ा है। इस हफ्ते भी कोई नया मेनबोर्ड IPO नहीं खुल रहा है, लेकिन छोटे और मझोले उद्यमों (SME) मार्केट को गुलजार रखेंगे। इस हफ्ते दो नए SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, और दो कंपनियों की लिस्टिंग भी होने वाली है। आइए, जानते हैं इस हफ्ते IPO की दुनिया में क्या चल रहा है।
इंटीग्रिटी इन्फ्राबिल्ड डेवलपर्स IPO
13 मई से शुरू हो रहा है मुंबई की कंपनी इंटीग्रिटी इन्फ्राबिल्ड डेवलपर्स का IPO। यह फिक्स्ड प्राइस इश्यू है, जिसके जरिए कंपनी 12 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 12 लाख शेयर 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ऑफर कर रही है। यह पूरा इश्यू फ्रेश इक्विटी शेयरों का है। IPO 15 मई को बंद होगा, और 16 मई तक अलॉटमेंट हो सकता है। शेयर 20 मई को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। अर्यमन फाइनेंशियल सर्विसेज इस इश्यू को मैनेज कर रही है, और अर्यमन कैपिटल मार्केट्स मार्केट मेकर है।
Also Read: अगर हालात सही रहे तो पिछले साल को पीछे छोड़ देंगे आईपीओ
एक्रिशन फार्मास्यूटिकल्स IPO
14 मई को एक और SME IPO खुलेगा, जिसका नाम है एक्रिशन फार्मास्यूटिकल्स। यह बुक-बिल्ट इश्यू है, और कंपनी इसके जरिए 29.75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी 29.46 लाख फ्रेश शेयर ऑफर करेगी, जिनका प्राइस बैंड 96 से 101 रुपये प्रति शेयर है। यह IPO 16 मई को बंद होगा, और 19 मई को अलॉटमेंट की उम्मीद है। लिस्टिंग 21 मई को NSE SME पर हो सकती है। जावा कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू का लीड मैनेजर है, और ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग मार्केट मेकर की भूमिका में है।
इस हफ्ते दो SME कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। 12 मई को मनोज ज्वैलर्स और श्रीजी DLM के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। निवेशकों की नजर इन लिस्टिंग्स पर भी टिकी रहेगी।
पिछले हफ्ते शुरू हुआ वर्चुअल गैलेक्सी इन्फोटेक का IPO इस हफ्ते भी निवेशकों के लिए खुला है। इस टेक कंपनी का बुक-बिल्ट इश्यू 93.29 करोड़ रुपये का है, और इसका प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर है। IPO 9 मई को खुला था और 14 मई को बंद होगा। लिस्टिंग 19 मई को NSE SME पर होने की उम्मीद है। स्मार्ट होराइजन कैपिटल इस इश्यू को मैनेज कर रही है, और एलैक्रिटी सिक्योरिटीज मार्केट मेकर है।