Transrail Lighting IPO Day 2: पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में सेवाएं देने वाली कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ पर निवेशक बुलिश है। आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन कुल 5.31 गुना बोलियां प्राप्त हुई। कंपनी ने दूसरे दिन 1,37,15,425 शेयरों की पेशकश की थी। इसके मुकाबले निवेशकों ने 7,41,11,772 शेयरों के लिए बोलियां लगाई। इस आईपीओ को बोली के पहले दिन 2.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक रिटेल कैटेगरी को 6.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जबकि गैर-संस्थागत कैटेगरी (NIIs) को 7.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) कैटेगरी को 1.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कर्मचारियों ने 1.40 गुना सब्सक्राइब किया। ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड सहित एंकर निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 618 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। यह प्राइस बैंड की ऊपरी सीमा 432 रुपये के मुकाबले 43.06 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। यह 27 दिसंबर को कंपनी के शेयरों की संभावित रूप से मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है।
इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का 839 करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर गुरुवार, 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 410-432 प्रति शेयर रखा है। निवेशक 23 दिसंबर तक इस आईपीओ पर दांव लगा सकते है। शेयरो का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। ट्रांसरेल लाइटिंग 27 दिसंबर से बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग शुरू कर सकती है।
Also read: NSE ने SME लिस्टिंग के लिए नए नियम लागू किए, जानिए नए बदलाव
आईपीओ को संभालने वाले लीड मैनेजर्स में इनगा वेंचर्स, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर अजन्मा होल्डिंग्स 1.01 करोड़ शेयर बेचेगा। कंपनी के प्रमोटर्स के पास 84.51% हिस्सेदारी है, जबकि 15.49% शेयर सार्वजनिक निवेशकों जैसे एशियाना अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड, केनरा बैंक, और वोल्राडो वेंचर पार्टनर्स फंड के पास हैं।
ट्रांसरेल लाइटिंग पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करती है। कंपनी ने 58 देशों में 200 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 34,654 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन और 30,000 सर्किट किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन इन्सटॉल की हैं।
मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 107.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, रेवेन्यू 29.3% बढ़कर 4,076.5 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 में कंपनी का ऑर्डर बुक 10,213 करोड़ रुपये पर था।