आईपीओ

Sati Poly Plast IPO की बाजार में धांसू एंट्री; ₹247 पर लिस्ट हुआ ₹130 का IPO, निवेशकों की लगी लॉटरी

सती पॉली प्लास्ट का आईपीओ एक एसएमई इश्यू था जो शुक्रवार 12 जुलाई को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और मंगलवार, 16 जुलाई को बंद हुआ।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 22, 2024 | 10:46 AM IST

Sati Poly Plast listing: स्टॉक मार्केट में गिरावट के बावजूद पैकेजिंग सामग्री बनाने वाली कंपनी सती पॉली प्लास्ट के शेयरों की सोमवार को बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। एनएसई एसएमई पर सती पॉली प्लास्ट के शेयर 247 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि 130 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड की तुलना में 90 प्रतिशत ज्यादा है।

सती पॉली प्लास्ट आईपीओ (Sati Poly Plast) की लिस्टिंग एक्सपर्ट्स के अनुमानों के लगभग अनुरूप ही रही। सती पॉली प्लास्ट के आईपीओ का जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम आज 140 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 270 रुपये प्रति शेयर लगाया जा रहा था, जो कि इश्यू प्राइस का 107.69 फीसदी प्रीमियम है।

सती पॉली प्लास्ट का आईपीओ एक एसएमई इश्यू था जो शुक्रवार 12 जुलाई को सब्सक्राइब करने के लिए खुला और मंगलवार, 16 जुलाई को बंद हुआ। आईपीओ अलॉटमेंट को 18 जुलाई को अंतिम रूप दिया गया और आज बाजार में लिस्ट हो गया।

कितना था प्राइस बैंड?

सती पॉली प्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 123 -130 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया था। कंपनी ने बुक-बिल्ट इश्यू से 17.36 करोड़ जुटाए जो पूरी तरह से 13.35 लाख इक्विटी शेयरों का एक ताज़ा इश्यू था।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था तगड़ा रिस्पांस

कंपनी के आईपीओ को रिटेल श्रेणी में 670.62 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIB) श्रेणी में 146 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की श्रेणी में 569.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, कुल मिलाकर कंपनी के आईपीओ को 499.13 गुना अप्लाई किया गया था।

क्या करती है सती पॉली प्लास्ट?

सती पॉली प्लास्ट कंपनी कई उद्योगों की पैकेजिंग जरूरतों को पूरा करने वाली बहुउद्देश्यीय फ्लेक्जिबल पैकेजिंग सामग्री बनाती है। वे पैकेजिंग से जुड़ी विभिन्न आवश्यकताओं के लिए समग्र सॉल्यूशन देते हैं। 2015 तक कंपनी सिर्फ फ्लेक्जिबल पैकेजिंग सामग्री का व्यापार करती थी, लेकिन 2017 से उन्होंने खुद ही इसका उत्पादन भी शुरू कर दिया है।

First Published : July 22, 2024 | 10:44 AM IST