Midwest IPO: क्वार्ट्ज प्रोसेसिंग कंपनी मिडवेस्ट (Midwest) आज यानी शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025 को शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। कंपनी के शेयर को लेकर ग्रे मार्केट में निवेशकों का रुझान उत्साहजनक दिख रहा है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक, शेयर की लिस्टिंग 10 प्रतिशत प्रीमियम पर हो सकती है।
कंपनी ने अपने IPO के जरिए ₹451.1 करोड़ जुटाए हैं। इसमें 2.3 मिलियन शेयरों का नया इश्यू (Fresh Issue) और 1.9 मिलियन शेयरों की बिक्री (Offer for Sale) शामिल थी। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और यह 87.9 गुना सब्सक्राइब हुआ।
गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा सबसे ज्यादा 168.07 गुना, रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24.26 गुना, और संस्थागत निवेशकों (QIB) का हिस्सा 139.87 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह बताता है कि निवेशकों में कंपनी के शेयर को लेकर खासा उत्साह है।
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में मिडवेस्ट के शेयर ₹1,170 प्रति शेयर के आसपास ट्रेड करते दिखे, जो इसके इश्यू प्राइस ₹1,065 से करीब ₹105 अधिक है। अगर यह रुझान जारी रहा, तो शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग लगभग 10 प्रतिशत के प्रीमियम पर हो सकती है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट आधिकारिक तौर पर नियंत्रित नहीं होता, इसलिए Grey Market Premium (GMP) को केवल एक संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि गारंटी के रूप में।
मिडवेस्ट का आईपीओ ₹1,014 से ₹1,065 प्रति शेयर के प्राइस बैंड में खोला गया था। इस ऑफर में एक लॉट में 14 शेयर रखे गए थे। यह पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक खुला रहा। कंपनी ने बताया कि इश्यू की रजिस्ट्रार कंपनी Kfin Technologies है, जबकि DAM Capital Advisors, Intensive Fiscal Services और Motilal Oswal Investment Advisors इसके लीड मैनेजर्स हैं।
कंपनी ने बताया कि IPO से जुटाई गई राशि का एक हिस्सा उसकी सहायक कंपनी Midwest Neostone के Quartz Processing Plant (Phase-II) के विस्तार में लगाया जाएगा, जिसके लिए ₹130.3 करोड़ का प्रावधान है।
इसके अलावा, ₹25.8 करोड़ से कंपनी और उसकी सहायक कंपनी APGM के लिए इलेक्ट्रिक डंप ट्रक खरीदे जाएंगे, और ₹3.3 करोड़ कुछ माइनिंग साइट्स पर सौर ऊर्जा (Solar Energy) स्थापित करने में खर्च होंगे।
कंपनी अपने कुछ पुराने कर्जों का भुगतान करने के लिए ₹56.2 करोड़ का उपयोग करेगी, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
मिडवेस्ट के IPO को लेकर बाजार में काफी उत्साह है। भारी सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम के चलते निवेशक कंपनी की लिस्टिंग को लेकर आशावादी हैं। अगर मौजूदा रुझान बरकरार रहता है, तो मिडवेस्ट का शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत कर सकता है।