Park Medi World IPO
Park Medi World IPO Alert: Park ब्रांड के तहत हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी Park Medi World ने सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। कंपनी ₹1,260 करोड़ जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है।
इस आईपीओ में ₹900 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर अजीत गुप्ता की ओर से ₹300 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।
कंपनी ने यह भी बताया है कि वह आईपीओ से पहले ₹192 करोड़ तक का प्री-IPO प्लेसमेंट कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार उतना ही कम कर दिया जाएगा।
आईपीओ से जुटाई गई रकम का कहां होगा इस्तेमाल?
यह भी पढ़ें: IPO में निवेश का मौका चूक गए? अब ये स्टॉक्स बना सकते हैं मालामाल, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
पार्क मेडि वर्ल्ड बनी उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन
पार्क मेडि वर्ल्ड उत्तर भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी अस्पताल चेन बन गई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 30 सितंबर 2024 तक इसके पास कुल 3,000 बेड की क्षमता है। हरियाणा में यह सबसे बड़ी प्राइवेट हॉस्पिटल चेन है, जहां इसके पास 1,600 बेड हैं।
पार्क मेडि वर्ल्ड के नेटवर्क में कुल 13 मल्टी-सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल हैं। ये सभी अस्पताल आधुनिक सुविधाओं और उन्नत मेडिकल इक्विपमेंट से लैस हैं, जो मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
इसके अस्पताल नई दिल्ली, अंबाला, गुरुग्राम, करनाल, पानीपत, पालम विहार, सोनीपत और फरीदाबाद (हरियाणा); जयपुर और बहरोड़ (राजस्थान); तथा पटियाला और मोहाली (पंजाब) में स्थित हैं।
30 सितंबर 2024 तक, पार्क मेडि वर्ल्ड के पास कुल 3,000 बेड की सुविधा थी, जिनमें 805 आईसीयू बेड शामिल हैं। इसके अलावा, हॉस्पिटल नेटवर्क में 63 ऑपरेशन थिएटर और दो विशेष कैंसर यूनिट्स भी मौजूद हैं।
इस पब्लिक इश्यू के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, CLSA इंडिया, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं।