आईपीओ

Meesho IPO की बंपर लिस्टिंग, ₹161 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 6750 रुपये का मुनाफा

Meesho IPO: मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 10, 2025 | 10:08 AM IST

Meesho IPO listing today: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के शेयर आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। आईपीओ अप्लाई करने के लिए 3 दिसंबर को खुला था और 5 दिसंबर को बंद हो गया था। मीशो के शेयर बीएसई पर 161.20 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस बैंड के अपर एंड 111 रुपये से 50 रुपये या 45 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 162.50 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस की तुलना में 51.50 रुपये या 47 फीसदी ज्यादा है।

मीशो की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमान से भी ज्यादा रही। ग्रे मार्केट में मीशो आईपीओ का जीएमपी बुधवार को 36 रुपये पर चल रहा था। इस प्रीमियम पर मीशो आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस लगभग 147 रुपये प्रति शेयर माना जा रहा था। जबकि शेयर 161 रुपये पर लिस्ट हुए। आईपीओ के हर लॉट में 135 शेयर थे। इस तरह, निवेशकों को हर लॉट पर 6750 रुपये का फायदा हुआ है।

यह भी पढ़ें: जापानी निवेशक सॉफ्टबैंक को भारत में मिला मेगा रिटर्न, मीशो-लेंसकार्ट के आईपीओ से बढ़ी उम्मीदें

Meesho IPO Subscription Status

मीशो आईपीओ को लेकर बाजार में जोरदार उत्साह देखने को मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को 21,96,29,80,575 शेयरों के लिए बोलियां मिली है। जबकि पेशकश 26,86,18,197 शेयर रखें गए हैं। कुल मिलाकर आईपीओ को 2.29 गुना अप्लाई किया जा चुका है। रिटेल निवेशकों की केटेगरी को सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे अब तक 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने सबसे ज्यादा 123.34 गुना अप्लाई किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल खरीदारों ने 39.85 गुना और रिटेल निवेशकों ने 19.89 गुना बुक किया।

यह भी पढ़ें: Corona Remedies IPO: ग्रे मार्केट से लिस्टिंग गेन के संकेत, सब्सक्राइब करें या नहीं; ब्रोकरेज फर्म का ये है नजरिया

First Published : December 10, 2025 | 8:32 AM IST