facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

Mamata Machinery IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 23 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई; जानें GMP समेत डिटेल्स

Mamata Machinery IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹230 से ₹243 प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

Last Updated- December 19, 2024 | 1:09 PM IST
KSH International IPO
Representative image

Mamata Machinery IPO: पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का IPO आज (गुरुवार, 19 दिसंबर) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 179 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

ममता मशीनरी ने 18 दिसंबर को अपनी एंकर बुक के जरिए 7 इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से ₹53.56 करोड़ जुटाए हैं।

जो निवेशक इस इश्यू में निवेश करना चाहते हैं, वह इससे जुड़ी जरूरी बातें यहां जान लें…

कब तक खुला रहेगा आईपीओ?

ममता मशीनरी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 19 दिसंबर से खुलेगा और सोमवार, 23 दिसंबर को बंद होगा।

प्राइस बैंड:

इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹230 से ₹243 प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।

लॉट साइज:

ममता मशीनरी IPO का लॉट साइज 61 इक्विटी शेयर है और उसके बाद 61 शेयरों के गुणकों में खरीदा जा सकता है।

एंकर निवेशक:

कंपनी ने 18 दिसंबर को एंकर बुक के जरिए ₹53.56 करोड़ जुटाए हैं।

IPO डिटेल्स

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से अधिकतम 7.38 मिलियन शेयर बेचे जाएंगे। अगर इसे उच्चतम प्राइस बैंड पर प्राइस किया गया, तो इसकी कुल वैल्यू ₹179.39 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

कौन हैं कंपनी के प्रमोटर्स?

ममता मशीनरी के प्रमोटर्स में महेंद्र पटेल, चंद्रकांत पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल और ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज शामिल हैं।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट मंगलवार, 24 दिसंबर को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी गुरुवार, 26 दिसंबर को रिफंड प्रोसेस शुरू करेगी और उसी दिन आवेदकों के डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

कब होगी लिस्टिंग?

ममता मशीनरी के IPO की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 27 दिसंबर को लिस्ट होने की संभावना है।

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार:

ममता मशीनरी IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Beeline Capital Advisors Pvt Ltd हैं, जबकि इस इश्यू का रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

ममता मशीनरी IPO में आरक्षण:

इस IPO में पब्लिक इश्यू के तहत 50% से ज्यादा शेयर क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हैं। 15% से कम शेयर नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए। 35% शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व किए गए हैं। कर्मचारियों के लिए 35,000 इक्विटी शेयर का रिज़र्वेशन किया गया है। जो कर्मचारी एम्प्लॉई रिज़र्वेशन पोर्शन में बिड करेंगे, उन्हें ₹12 प्रति शेयर का डिस्काउंट मिलेगा।

GMP से संकेत

investorgain.com के अनुसार, ममता मशीनरी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में तेजी दिखा रहे हैं और ग्रे मार्केट में शानदार प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आज ममता मशीनरी IPO का GMP ₹200 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि ममता मशीनरी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹443 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO प्राइस ₹243 प्रति शेयर से 83% का प्रीमियम है।

डिस्क्लेमर: आईपीओ में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले कंपनी की जानकारी, जोखिम और रजिस्ट्रार के दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें। किसी भी नुकसान के लिए हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। सलाह के लिए अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।

First Published - December 19, 2024 | 9:16 AM IST

संबंधित पोस्ट