facebookmetapixel
Maruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!

Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर ने सेबी के पास IPO दस्तावेज जमा कराए 

IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4,68,19,635 शेयरों का बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

Last Updated- December 29, 2022 | 6:25 PM IST
IPO

नये दौर के रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाले (FMCG) ब्रांड Mamaearth और द डर्मा कंपनी की मालिक होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड (HCPL) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये पूंजी जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराये हैं।

दस्तावेजों के अनुसार, IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 4,68,19,635 शेयरों का बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी।

इश्यू में पात्र कर्मियों के 10 करोड़ रुपये तक के शेयर आरक्षित रहेंगे। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 80 करोड़ रुपये के IPO पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो मूल निर्गम का आकार घट जायेगा।

इस इश्यू से जुटायी राशि का उपयोग जागरूकता और ब्रांड दृश्यता में सुधार, नये विशिष्ट ब्रांड आउटलेट की स्थापना, अनुषंगी कंपनी बीब्लंट में निवेश और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।

First Published - December 29, 2022 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट