आईपीओ

LG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?

LG Electronics IPO GMP: एनालिस्ट्स का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ (LG Electronics India IPO) मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 08, 2025 | 2:42 PM IST

LG Electronics IPO GMP: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और इश्यू को अप्लाई करने के दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक 2 गुना से ज्यादा अप्लाई किया जा चुका है। ग्रे मार्केट में भी कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयरों की मांग देखने को मिल रही है और इसका प्रीमियम 300 रुपये पर चला गया है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर अपने प्राइस बैंड के मुकाबले 300 रुपये ज्यादा पर लिस्ट हो सकते हैं।

एनालिस्ट्स का कहना है कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ (LG Electronics India IPO) मीडियम से लेकर लॉन्ग टर्म निवेश के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। उनका कहना है कि कंपनी की नई फैक्ट्री क्षमता, अच्छा मुनाफा और मजबूत मार्जिन इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं और लंबी अवधि में इसका फायदा मिल सकता है।

कंपनी ने अपने 11,607 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ 7 अक्टूबर को खुल गया। निवेशक 9 अक्टूबर तक इस अप्लाई को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रोलाइफ की बाजार में एंट्री, एक में 40% की गिरावट; दूसरा 14% प्रीमियम पर लिस्ट

LG Electronics IPO GMP

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ (LG Electronics IPO GMP) के अनलिस्टेड शेयरों की ग्रे मार्केट में तगड़ी मांग देखी जा रही है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ग्रे मार्केट में बुधवार को 1443 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 1,140 रुपये से 303 रुपये या लगभग 27 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। अगर लिस्टिंग पर भी यही रुझान रहते है तो निवेशकों को एक लॉट पर करीब 4000 रुपये का मुनाफा मिल सकता है।

LG Electronics IPO Subscription

एलजी इलेट्रॉनिक्स आईपीओ को अप्लाई करने के दूसरे दिन दोपहर 12:30 बजे तक 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 7,13,34,320 शेयरों के बदले 14,34,94,351 शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्से को 94 प्रतिशत, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के कोटे को 4.77 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी को 1.43 गुना अप्लाई किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: WeWork India IPO का अलॉटमेंट आज, ग्रे मार्केट में गिरा भाव; फटाफट चेक करें स्टेटस

LG Electronics India IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

Anand Rathi Research

आनंद राठी रिसर्च ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ को ‘Subscribe’ करने की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि वैल्यूएशन के आधार पर वित्त वर्ष 2025-26 की कमाई को ध्यान में रखते हुए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 37.6 के P/E रेश्यो पर पेशकश कर रही है। इश्यू के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 77,380 करोड़ रुपये आंका गया है। इससे यह इश्यू उचित वैल्यूएशन पर लग रहा है।’

Geojit Investments

जियोजित इंवेस्टमेंट्स ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को ‘Subscribe’ रेटिंग दी है और कहा है कि कंपनी की नई फैक्ट्री क्षमता, अच्छा मुनाफा और मजबूत मार्जिन इसे आर्थिक रूप से मजबूत बनाते हैं और लॉन्ग टर्म में इसका फायदा मिल सकता है।

SBI Securities

एसबीआई सिक्योरिटीज ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी अपने बड़े मुकाबले की कंपनियों से कई मामलों में बेहतर है और ज्यादा मुनाफा कमा रही है।

कैनरा बैंक सिक्योरिटीज, सेंट्रम वेल्थ मैनेजमेंट, चॉइस ब्रोकिंग, डोलाट एनालिसिस एंड रिसर्च, जीईपीएल कैपिटल, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, एसएमआईएफएस, और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने भी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग दी है।

First Published : October 8, 2025 | 12:53 PM IST