आईपीओ

Leela Hotels IPO: देशभर में कई होटल्स चलाती है ये कंपनी, अगले हफ्ते खुल रहा IPO, प्राइस बैंड हुआ तय; चेक करें डिटेल्स

Schloss Bangalore IPO के नॉन-लिस्टेड बाजार में शेयर बुधवार (21 मई) को ₹453 पर ट्रेड कर रहे थे। यह ₹435 के अपर प्राइस बैंड से ₹18 या 4% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2025 | 4:33 PM IST

Schloss Bangalore (Leela Hotels) IPO: भारत में लग्जरी होटल ब्रांड ‘द लीला’ का ऑपरेशंस संभालने वाली कंपनी श्लॉस बेंगलुरु (Schloss Bangalore) 26 मई 2025 को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) पेश करने जा रही है। कंपनी के 3,500 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के 5.75 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये के 2.3 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट समर्थित कंपनी ने पहले प्रस्तावित 5,000 करोड़ रुपये के इश्यू को घटाकर 30% कम कर 3,500 करोड़ रुपये कर दिया है।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, आईपीओ का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए रिजर्व रहिएगा। 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए और 10% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए आरक्षित रहेगा।

Schloss Bangalore (Leela Hotels) IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज:

Schloss Bangalore IPO के लिए प्राइस बैंड ₹413 से ₹435 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 34 शेयरों का है। रिटेल निवेशक के लिए एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹14,042 होगी।

Schloss Bangalore (Leela Hotels) IPO Details

यह इश्यू 26 मई को सब्सक्राइब करने के लिए तीन दिनों के लिए खुलेगा और 28 मई 2025 (बुधवार) को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर बिड पीरियड इश्यू खुलने से एक वर्किंग डे पहले होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 29 मई 2025 (गुरुवार) तक तय हो सकता है और 2 जून 2025 (सोमवार) को शेयर NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

Also Read | Navratna PSU Q4 रिजल्ट्स के साथ करेगी Dividend और बोनस शेयर का ऐलान, बोर्ड मीटिंग की डेट हुई फाइनल

Schloss Bangalore (Leela Hotels) IPO रजिस्ट्रार

Kfin Technologies इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में JM Financial, BofA Securities India, Morgan Stanley, JP Morgan India, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, IIFL Capital, ICICI Securities, Motilal Oswal Investment Advisors और SBI Capital Markets शामिल हैं।

IPO का उद्देश्य

कंपनी इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग आंशिक या पूर्ण रूप से कुछ आउटस्टैंडिंग ऋणों, उस पर ब्याज और प्रीपेमेंट पेनल्टी के भुगतान/पूर्व भुगतान/रिडेम्पशन के लिए करेगी। इसके अलावा, कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी उपयोग में लाई जाएगी।

Schloss Bangalore (Leela Hotels) IPO GMP:

Schloss Bangalore IPO के नॉन-लिस्टेड बाजार में शेयर बुधवार (21 मई) को ₹453 पर ट्रेड कर रहे थे। यह ₹435 के अपर प्राइस बैंड से ₹18 या 4% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।

First Published : May 21, 2025 | 4:33 PM IST