आईपीओ

BLS E-Services की Listing से निवेशकों की लगी लॉटरी, 126% प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के तीनों दिन ही रिटेल और non-institutional दोनों निवेशकों से जबरदस्त रेस्पांस मिला था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- February 06, 2024 | 10:40 AM IST

BLS E-Services IPO listing: बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर की स्टॉक मार्केट में आज धांसू एंट्री हुई और NSE पर बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड (BLS E-Services) का शेयर 305 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। बता दें कि BLS E-Services के शेयर का लिस्टिंग प्राइस कंपनी के 135 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 125.93 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, BSE पर भी बीएलएस ई-सर्विसेज के शेयर ने जोरदार एंट्री मारी और कंपनी का शेयर 309 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो IPO के प्राइस बैंड के मुकाबले 128.89 फीसदी ज्यादा है।

निवेशकों को मिला मल्टीबैगर रिटर्न

यह देखते हुए कि बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है, विश्लेषकों ने अनुमान जताया था कि लिस्टिंग प्राइस 300 और 320 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है, जो मल्टीबैगर रिटर्न प्रदान करेगा।

निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस

कंपनी का आईपीओ खुलने के एक घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था। बोली लगाने के पहले दिन सुबह 11 बजे तक ही कंपनी का इश्यू 1.86 गुना सब्सक्राइब हो गया था।

बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के तीनों दिन ही रिटेल और non-institutional दोनों निवेशकों से जबरदस्त रेस्पांस मिला था।

NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन 162.48 गुना बुक किया गया था। बीएलएस ई-सर्विसेज का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 जनवरी को खुला और गुरुवार, 01 फरवरी को बंद हुआ।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का क्या करेगी कंपनी ?

कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का इस्तेमाल नई क्षमताओं को विकसित करने और अपने मौजूदा मंचों को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में करेगी।

इसके अलावा बीएलएस स्टोर स्थापित तथा अधिग्रहण कर विस्तार करेगी और सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए भी राशि का उपयोग करेगी।

बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ के बारे में

1. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने इश्यू का प्राइस बैंड 129 से 135 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।

2. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ साइज

कंपनी का लक्ष्य नए शेयर जारी करके 310.91 करोड़ रुपये जुटाना है।

3. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लॉट साइज

निवेशक एक लॉट के लिए आवेदन कर सकेंगे और बुक बिल्ड इश्यू के एक लॉट में कंपनी के 108 शेयर शामिल होंगे।

4. बीएलएस ई-सर्विसेज आईपीओ लिस्टिंग

कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों पर हुई है।

First Published : February 6, 2024 | 10:40 AM IST