हेल्थकेयर सेगमेंट की कंपनी गुजरात किडनी ऐंड सुपर स्पेशियलिटी के आईपीओ को बुधवार को शेयर बिक्री के आखिरी दिन तक 5.21 गुना बोलियां मिलीं। रिटेल और गैर-संस्थागत श्रेणी को क्रमशः 19.04 और 5.73 गुना सब्सक्राइब किया गया। पात्र संस्थागत निवेशक श्रेणी को 1.06 गुना सब्सक्राइब किया गया।
एनएसई के आंकड़े के अनुसार, आईपीओ के तहत पेश किए गए 1,32,26,880 शेयरों के मुकाबले 6,89,69,088 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गुजरात किडनी ऐंड सुपर स्पेशियलिटी ने एंकर निवेशकों से करीब 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
251 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का कीमत दायरा 108-114 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ पूरी तरह से 2.2 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है, जिसका भाव प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर 250.8 करोड़ रुपये है।
नए निर्गम से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अहमदाबाद में पारेख्स हॉस्पिटल के प्रस्तावित अधिग्रहण और पहले से अधिग्रहित ‘अश्विनी मेडिकल सेंटर’ के लिए खरीद के बदले भुगतान के तौर पर किया जाएगा।
कंपनी 340 बेड की कुल परिचालन क्षमता वाले मध्यम आकार के मल्टीस्पेशियलिटी अस्पतालों की श्रृंखला चलाती है। 2025 आईपीओ के लिहाज से एक ब्लॉकबस्टर साल रहा है, जिसमें 103 कंपनियों ने लिस्टिंग की, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे ज्यादा है। यह पहली बार भी है जब भारत ने लगातार दो साल तक प्राइमरी बाजार में रिकॉर्ड कोष उगाही दर्ज की है।