facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

Go Digit IPO: अगले सप्ताह खुलेगा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के समर्थन वाला IPO, सब्सक्रिप्शन से पहले जानें GMP

आईपीओ (IPO) के जरिए कंपनी का टारगेट 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।

Last Updated- May 12, 2024 | 3:32 PM IST
Mobikwik IPO

Go Digit IPO: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा के समर्थन वाले गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस (Go Digit IPO) का आईपीओ अगले सप्ताह लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई, 2024 को खुलेगा और 17 मई, 2024 को बंद होगा।

बाजार एक्सपर्ट्स के अनुसार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले गो डिजिट आईपीओ (Go Digit IPO) ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर चल रहा है। इससे पता चलता है कि गो डिजिट आईपीओ शेयरों के लिए अनुमानित लिस्टिंग मूल्य 65 रुपये हो सकती है, जो आईपीओ प्राइस बैंड 337 रुपये से 23.9 प्रतिशत ज्यादा है।

इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, गो डिजिट आईपीओ (Go Digit IPO) के लिए सबसे कम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 50 रुपये है, जबकि हाईएस्ट जीएमपी 70 रुपये तक पहुंच गया है। ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दर्शाता है कि निवशक प्राइस बैंड से कितना ज्यादा भुगतान करने के लिए तैयार है।

निवेशकों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी शामिल

कंपनी के निवेशकों में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी एक्टर पत्नी अनुष्का शर्मा भी शामिल हैं। हालांकि, आईपीओ दस्तावेज़ों के अनुसार वे किसी भी शेयर का विनिवेश नहीं कर रहे हैं।

गो डिजिट आईपीओ डिटेल्स

आईपीओ के जरिए कंपनी का टारगेट 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का है।

आईपीओ में 54,766,392 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के साथ 1,125 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों का ताजा इश्यू भी शामिल है। निवेशक ज्यादा से ज्यादा 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए 75 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल ?

प्रस्तावित आईपीओ से मिलनर वाली इनकम कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों, सॉल्वेंसी स्तरों को बढ़ाने और कंपनी के पूंजी आधार (Capital Base) को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।

First Published - May 12, 2024 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट