facebookmetapixel
ICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट में

दिसंबर बना आईपीओ का हॉट महीना, 6 निर्गमों को शुक्रवार को मिली संपूर्ण बोलियां

कंपनियां आमतौर पर दिसंबर में आईपीओ लाने से बचती हैं क्योंकि उन्हें साल के अंत में होने वाली छुट्टियों के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सीमित भागीदारी की चिंता रहती है।

Last Updated- December 20, 2024 | 10:26 PM IST
IPO

डैम कैपिटल एडवाइजर्स, सनातन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स, ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को 1.24 से 37.75 गुना तक बोलियां मिली हैं। वहीं शुक्रवार से खुले वेंटिव हॉस्पिटैलिटी, सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स और कैरारो इंडिया को 0.09 से 1.78 गुना तक सबसक्राइब किया गया।

संयुक्त रूप से इन आठ निर्गमों से 5,501 करोड़ रुपये जुटाए जाने हैं। डैम कैपिटल एडवाइजर्स, सनातन टेक्सटाइल्स, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स, ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ सोमवार को बंद हो जाएंगे और अन्य शेष के लिए मंगलवार तक बोलियां लगाई जा सकेंगी। इससे दिसंबर इस साल आईपीओ के लिए बेहद व्यस्त महीना बन गया है।

कंपनियां आमतौर पर दिसंबर में आईपीओ लाने से बचती हैं क्योंकि उन्हें साल के अंत में होने वाली छुट्टियों के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सीमित भागीदारी की चिंता रहती है। हालांकि, नए इश्यू और लिस्टिंग लाभ की मजबूत मांग ने ऐसी कंपनियों को बाजार में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इस बीच, शुक्रवार को बाजार में दस्तक देने वाला इंटरनैशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट अपने निर्गम भाव के मुकाबले पहले दिन 12.75 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। यह शेयर अपने निर्गम भाव के मुकाबले 21 फीसदी तेजी के साथ 504.85 पर खुला था। हालांकि बाद में कुछ बढ़त गंवाते हुए आखिर में 470.15 पर बंद हुआ। सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 20,318 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - December 20, 2024 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट