facebookmetapixel
चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ाAshok Leyland ने Q2 में किया धमाका! ₹9,588 करोड़ का रेवेन्यू, डिविडेंड का दिया तोहफाGemini AI विवाद में घिरा गूगल! यूजर्स की प्राइवेसी लीक करने के आरोपPM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेट

Arkade Developer IPO: आईपीओ की आज हो सकती है बाजार में धमाकेदार एंट्री, 50% से अधिक मुनाफे की उम्मीद

Arkade Developer के आईपीओ की लिस्टिंग 50% से अधिक प्रीमियम पर हो सकती है। वहीं, ग्रे मार्केट ₹64 के प्रीमियम का संकेत दे रहा है, जो लगभग 50% लिस्टिंग गेन की संभावना दर्शाता है

Last Updated- September 24, 2024 | 10:39 AM IST
IPO Listing
Arkade Developer IPO

Arkade Developer IPO: आर्केड डेवलपर लिमिटेड (Arkade Developer Limited) के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) की आज यानी 24 सितंबर को लिस्टिंग होगी। इसका मतलब है कि आर्केड डेवलपर के शेयर मंगलवार के सौदों के दौरान भारतीय स्टॉक मार्केट एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे।

BSE नोटिस में आर्केड डेवलपर IPO की लिस्टिंग तारीख की पुष्टि की गई है। नोटिस में कहा गया है, “एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि मंगलवार, 24 सितंबर 2024 से आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को एक्सचेंज के ‘B’ ग्रुप की सिक्योरिटीज की सूची में सूचीबद्ध और ट्रेडिंग के लिए अनुमति दी जाती है।”
इसलिए, आर्केड डेवलपर के शेयर मंगलवार को सुबह 10:00 बजे से ट्रेड के लिए उपलब्ध होंगे।

GMP से संकेत

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट का सेंटिमेंट Arkade Developer के शेयरों की मजबूत शुरुआत हो सकती है। उनके अनुसार, Arkade Developer के आईपीओ की लिस्टिंग 50% से अधिक प्रीमियम पर हो सकती है। वहीं, ग्रे मार्केट ₹64 के प्रीमियम का संकेत दे रहा है, जो लगभग 50% लिस्टिंग गेन की संभावना दर्शाता है।

स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक, आज कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹64 के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि Arkade Developer IPO का GMP (Grey Market Premium) आज ₹64 है। यानी, ग्रे मार्केट के संकेतों के अनुसार, Arkade Developer IPO की लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹192 हो सकती है (₹128 + ₹64)। दूसरे शब्दों में, ग्रे मार्केट यह इशारा कर रहा है कि इस IPO के आवंटियों को लगभग 50 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Arkade Developers के IPO से जुड़ी जरूरी तारीख-

Arkade Developers के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार 19 सितंबर 2024 को बंद हो गई थी। इसके बाद, Arkade Developers के शेयरों का आवंटन आधार शुक्रवार 20 सितंबर 2024 को हुआ। कंपनी के शेयर सोमवार 23 सितंबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए। Arkade Developers के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी मंगलवार (24 सितंबर 2024) को होगी।

Bigshare Services इस IPO के रजिस्ट्रार हैं, जबकि Unistone Capital इस सार्वजनिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

First Published - September 24, 2024 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट