Arisinfra Solutions IPO: टेक्नोलॉजी आधारित कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लायर कंपनी एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ (Arisinfra Solutions IPO) आज यानी बुधवार (18 जून) से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिए 499.60 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके पहले कंपनी ने मंगलवार (17 जून) को एंकर इन्वेस्टर्स से 225 करोड़ रुपये जुटा लिए। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210-₹222 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 67 शेयर है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस के अनलिस्टेड शेयर बाजार में 247 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ के एक बुक बिल्ट इश्यू ह। इसमें पूरी तरह से 2.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर शामिल हैं और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। कंपनी ने कुल इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है।
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹210-₹222 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 67 शेयर है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,874 रुपये निवेश करने होंगे। अधिकतम 13 लॉट यानी 871 शेयर तक की बोली लगाई जा सकती है। इसकी कुल कीमत ₹1,93,362 होगी।
यह भी पढ़ें…Oswal Pumps IPO: शेयर मिले या नहीं? एक क्लिक में चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा मुनाफे के संकेत
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर बाजार में ₹247 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। यह इश्यू के अपर एन्ड ₹222 से लगभग ₹25 या 11.26% प्रीमियम दर्शाता है।
आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 20 जून (शुक्रवार) को बंद होगी। 23 जून को शेयर अलॉटमेंट का बेसिस तय होने की संभावना है। सफल आवंटियों को 24 जून तक शेयर डिमैट अकाउंट में मिल सकते हैं। कंपनी के शेयर 25 जून, बुधवार को शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है। आईपोइओ के रजिस्ट्रार MUFG Intime India (पहले Link Intime) हैं। लीड मैनेजर्स में JM Financial, IIFL Securities और Nuvama Wealth Management शामिल हैं।
आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी अपने कुछ कर्जों की अदायगी, कार्यशील पूंजी की ज़रूरतें पूरी करने और अपनी सब्सिडियरी कंपनी Buildmex-Infra में निवेश के लिए करेगी। इसके अलावा फंड्स का उपयोग कॉर्पोरेट जरूरतों और संभावित अधिग्रहणों के लिए भी किया जाएगा।
बजाज ब्रोकिंग ने आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस तकनीक आधारित B2B सप्लाई में लगभग एकाधिकार स्थिति में है। हालांकि, कंपनी ने FY24 तक घाटा उठाया है और सिर्फ FY25 के पहले 9 महीनों में मुनाफे में आई है। ऐसे में जानकार और जोखिम लेने में सक्षम निवेशक ही इसमें लॉन्ग टर्म के लिए फंड पार्क करें।
अरिहंत कैपिटल ने IPO को ‘Neutral’ रेटिंग दी है। उनका मानना है कि Arisinfra का बिज़नेस मॉडल स्केलेबल है और कंपनी भारतीय कंस्ट्रक्शन मैटेरियल के बिखरे हुए बाजार में टेक्नोलॉजी के ज़रिए अच्छी पकड़ बना रही है। लेकिन कंपनी का P/E रेश्यो 206.7x (FY25 EPS ₹1.1 के आधार पर) है, जो इसे काफी महंगा बनाता है।
कंपनी प्रोफाइल
एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस की स्थापना 2021 में हुई थी और यह एक B2B प्लेटफॉर्म है। ुएज कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को निर्माण सामग्री खरीदने और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में मदद करता है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में GI पाइप, MS वायर, TMT बार, सीमेंट आदि शामिल हैं। कंपनी का फोकस निर्माण सामग्री की आपूर्ति प्रक्रिया को डिजिटल और सरल बनाने पर है।