आईपीओ

All Time Plastics IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹314 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को 14% मिला लिस्टिंग गेन

All Time Plastics IPO: बीएसई पर ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर 314.3 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो गए। यह 39.3 रुपये या 14.29 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 14, 2025 | 10:57 AM IST

All Time Plastics IPO Shares listing: प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स आईपीओ के शेयर गुरुवार (14 अगस्त) को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 311.3 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह 275 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के मुकाबले 36.3 रुपये या 13.2 प्रतिशत ज्यादा है।

बीएसई पर ऑल टाइम प्लास्टिक्स के शेयर 314.3 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो गए। यह 39.3 रुपये या 14.29 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। आईपीओ लिस्टिंग ग्रे मार्केट की उम्मीदों से बेहतर रही, जहां कंपनी के शेयर ₹295 पर कारोबार कर रहे थे। यह इश्यू प्राइस से 20 रुपये या 7.27 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: JSW Cement IPO: निवेशकों को मिला मामूली लिस्टिंग गेन, ₹153 पर लिस्ट हुए शेयर; बाजार में 5% प्रीमियम पर एंट्री

जुटाई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल गुजरात के मानेकपुर प्लांट के लिए मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, सामान्य कॉरपोरेट कार्यों और अन्य विस्तार योजनाओं में करेगी। इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित है।

ऑल टाइम प्लास्टिक्स के पब्लिक इश्यू के लिए इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स मर्चेंट बैंकर हैं। कंपनी के 14 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Bluestone Jewellery IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर मिले या नहीं; फटाफट चेक करें स्टेटस और लेटेस्ट GMP

All Time Plastics: क्या है कंपनी का बिजनेस

ऑल टाइम प्लास्टिक्स के पास प्लास्टिक कंज्यूमरवेयर प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग का 14 वर्षों का अनुभव है। यह प्रोडक्ट्स रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों के लिए बनाए जाते हैं। यह मुख्य रूप से यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और अमेरिका के रिटेलर्स को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है। भारत में यह अपने प्रोडक्ट आधुनिक ट्रेड रिटेलर्स, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स (जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को सप्लाई करते हैं) और डिस्ट्रीब्यूटर्स (जो जनरल ट्रेड स्टोर्स को सप्लाई करते हैं) के जरिए बेचती है।

First Published : August 14, 2025 | 10:27 AM IST