आईपीओ

Ather Energy IPO: Ola Electric के बाद अब एथर एनर्जी लाने जा रही आईपीओ, 45 करोड़ डॉलर जुटाने का है प्लान

Ather Energy IPO: वाहन डेटा के अनुसार इस साल जुलाई में एथर एनर्जी ने 14.96 प्रतिशत भागीदारी के साथ 10,118 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- August 13, 2024 | 9:47 PM IST

Ather Energy IPO: अपने आईपीओ के लिए एथर एनर्जी सितंबर के दूसरे सप्ताह में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना DRHP जमा करा सकती है। इस आईपीओ से वह 45 करोड़ डॉलर जुटा सकती है। बिक्री के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने मंगलवार को अपनी मौजूदा निवेशक नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) से 600 करोड़ रुपये जुटाए। इससे वह 1.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न बन गई।

आईपीओ लाने का कदम सही समय पर उठाया गया है क्योंकि कुछ ही दिन पहले उसके स्टार्टअप प्रतिद्वंद्वी ओला इलेक्ट्रिक ने शेयर बाजार में सफलता के साथ प्रवेश किया है। ओला ने आईपीओ के जरिये 5500 करोड़ रुपये जुटाए थे और उसे चार गुना से अधिक आवेदन मिले थे। एथर एनर्जी के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

घटनाक्रम से अवगत सूत्रों का कहना है कि एथर दिसंबर या अगले साल के शुरुआती महीनों में अपना आईपीओ पेश कर सकती है। आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार पर किया जाएगा। वह औरंगाबाद में 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया सालाना क्षमता वाला नया संयंत्र लगा रही है जिसके लिए करीब, 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत होगी।

आईपीओ से जुड़े लोगों का कहना है कि ईवी आईपीओ के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने पहले ही मैदान तैयार कर दिया है। सेबी से मंजूरी मिलने में उसे करीब 6 महीने लगे। ऐसे में उसके आईपीओ को भी जल्द ही सेबी की मंजूरी मिल सकती है।

NIIF के हिस्सेदारी बढ़ाने से उसकी प्रमुख निवेशक हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी घटकर करीब 38 प्रतिशत रह जाएगी जो 40 प्रतिशत की सीमा से कम है। दो प्रवर्तक तरुण मेहता और स्वप्निल जैन दोनों की कुल हिस्सेदारी महज 14 प्रतिशत (उन्होंने हाल में नई पूंजी डालकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है) होगी जबकि NIIF की शेयरधारिता बढ़कर 13-14 प्रतिशत हो जाएगी।

वाहन डेटा के अनुसार इस साल जुलाई में एथर एनर्जी ने 14.96 प्रतिशत भागीदारी के साथ 10,118 वाहनों का पंजीकरण दर्ज किया।

ताजा आंकड़ों के अनुसार एथर एनर्जी का राजस्व वित्त वर्ष 2024 में 1,789 करोड़ रुपये पर सपाट रहा जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 1,783 करोड़ रुपये था। हालांकि वित्त वर्ष 2024 में उसका नुकसान बढ़कर 1,059 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो इससे पिछले वर्ष 864 करोड़ रुपये था।

First Published : August 13, 2024 | 9:42 PM IST