नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दिसंबर सीरीज (29 नवंबर 2024 से) के लिए अपने डेरिवेटिव (फ्यूचर्स और ऑप्शंस) सेगमेंट में 45 नए स्टॉक्स शामिल किए हैं। ये बदलाव एनएसई के नए पात्रता नियमों के आधार पर किए गए हैं। यह पहली बार है जब लगभग ढाई साल बाद एफएंडओ सेगमेंट में कोई बड़ा बदलाव किया गया है।
इन 45 नए स्टॉक्स में ज़ोमैटो, पेटीएम, नायका, डेलीवरी और पीबी फिनटेक जैसे नए जमाने के पॉपुलर स्टॉक्स भी शामिल हैं। पिछले चार ट्रेडिंग सेशंस में इन 45 नए एफएंडओ स्टॉक्स में से 5 ने सबसे ज्यादा तेजी दिखाई है। एनएसई के डेटा के अनुसार, बीएसई स्टॉक के दिसंबर फ्यूचर्स में 19% की बढ़त हुई जो 151% की ओपन इंटरेस्ट (OI) जंप के कारण हुई।
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म एंजल वन के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स ने भी 12% की बढ़त दर्ज की, जिसमें OI में 163% का जंप देखने को मिला। इसके अलावा, सीडीएसएल, डेलीवरी और पीबी फिनटेक ने 9-11% तक की तेजी दर्ज की है, जिसमें ओपन इंटरेस्ट में 43-89% तक की बढ़ोतरी हुई है।
इसके मुकाबले, निफ्टी दिसंबर फ्यूचर्स में पिछले चार दिनों में सिर्फ 0.5% की बढ़त हुई है जबकि OI में 2.8% की गिरावट आई है।
इन 5 स्टॉक्स ने न सिर्फ 45 नए एंट्रेंट्स में बल्कि पूरे एफएंडओ स्पेस में निवेशकों का ध्यान खींचा है। अगर आप इन स्टॉक्स में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इनकी टेक्निकल चार्ट पर आधारित ट्रेडिंग गाइड जरूर देखें।
बीएसई (BSE)
मौजूदा कीमत: ₹5,469
अपसाइड पोटेंशियल: 5.1%
सपोर्ट लेवल: ₹5,200 और ₹5,075
रेजिस्टेंस लेवल: ₹5,520
बीएसई का स्टॉक बुधवार को चार दिनों की लगातार बढ़त के बाद थोड़ा धीमा दिखा। यह संकेत है कि तेज़ बढ़त के बाद अब स्टॉक में कुछ समय के लिए स्थिरता आ सकती है। ₹5,520 पर रेजिस्टेंस बन रहा है, लेकिन अगर स्टॉक इसे पार करता है, तो यह ₹5,750 तक जा सकता है।
कुल मिलाकर, जब तक यह ₹5,075 के सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहेगा तब तक स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा । हालांकि, थोड़ी गिरावट की स्थिति में इसे ₹5,200 के आसपास समर्थन मिल सकता है।
एंजल वन (Angel One)
मौजूदा कीमत: ₹3,434
अपसाइड पोटेंशियल: 10.7%
सपोर्ट लेवल: ₹3,370, ₹3,290 और ₹3,220
रेजिस्टेंस लेवल: ₹3,485
एंजल वन का निकट भविष्य में रुझान सकारात्मक दिखाई दे रहा है। जब तक स्टॉक ₹3,370 के ऊपर ट्रेड कर रहा है, इसमें और तेजी की उम्मीद है। अगर यह ₹3,485 के रेजिस्टेंस को पार करता है, तो यह ₹3,800 तक पहुंच सकता है। किसी गिरावट की स्थिति में, स्टॉक को ₹3,290 और ₹3,220 पर अच्छा सपोर्ट मिलने की संभावना है।
PB Fintech (PolicyBazaar की पैरेंट कंपनी)
मौजूदा कीमत: ₹2,160
अपसाइड पोटेंशियल: 13.4%
सपोर्ट लेवल: ₹2,085 और ₹2,000
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,250 और ₹2,335
PB Fintech के शेयरों में 26 नवंबर से अब तक 22% की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि, हालिया आंकड़े दिखाते हैं कि इस तेजी के बाद स्टॉक में थोड़ी सुस्ती आ सकती है। जब तक स्टॉक ₹2,085 से ऊपर है, इसका रुझान सकारात्मक बना रहेगा। अगर यह स्तर टूटता है, तो यह ₹2,000 तक जा सकता है।
आने वाले महीनों में स्टॉक नए हाई पर पहुंच सकता है और ₹2,450 तक जाने की संभावना है। फिलहाल, ₹2,250 और ₹2,335 के आसपास रुकावटें (Interim resistance) आ सकती हैं।
Delhivery
मौजूदा कीमत: ₹378
अपसाइड पोटेंशियल: 8.5%
सपोर्ट लेवल: ₹369 और ₹341
रेजिस्टेंस लेवल: ₹392
हालिया तेजी में Delhivery ने अपने 20-DMA और 50-DMA स्तर (₹341 और ₹369) को केवल तीन ट्रेडिंग सेशंस में पार कर लिया। बुधवार को स्टॉक 50-DMA के पास सपोर्ट लेते दिखा। निकट भविष्य में स्टॉक का रुझान पॉजिटिव है, और यह ₹410 के 200-DMA स्तर को छू सकता है। फिलहाल, ₹392 के आसपास थोड़ी रुकावट (interim resistance) आ सकती है।
CDSL
मौजूदा कीमत: ₹1,905
अपसाइड पोटेंशियल: 16.8%
सपोर्ट लेवल: ₹1,840 और ₹1,810
रेजिस्टेंस लेवल: ₹2,000 और ₹2,090
पिछले कुछ दिनों में CDSL का स्टॉक एक छोटे दायरे में स्थिर रहा है, लेकिन इसका रुझान अब भी काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। जब तक स्टॉक ₹1,840 – ₹1,810 के सपोर्ट जोन के ऊपर बना रहेगा, इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। आने वाले दिनों में स्टॉक ₹2,225 तक की रैली कर सकता है। हालांकि, इस बीच ₹2,000 और ₹2,090 के पास थोड़ी रुकावट (interim resistance) का सामना करना पड़ सकता है।