बाजार

Share Market: बाजार में तेजी से निवेशकों की हुई चांदी, 4 दिन में निवेशकों ने कमा लिए 6.88 लाख करोड़

शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ आईटी शेयरों में तेज उछाल के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़ा।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 13, 2024 | 11:43 AM IST

बाजार की चार दिनों की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 6.88 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। शुक्रवार को सेंसेक्स 72,720.96 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इससे बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 373.29 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी के साथ आईटी शेयरों में तेज उछाल के कारण बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत बढ़कर 72,568.45 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ।

चार दिनों में बीएसई बेंचमार्क 1,213.23 अंक यानी 1.70 फीसदी उछल गया है। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 6,88,711.19 करोड़ रुपये बढ़कर रिकॉर्ड 3,73,29,676.27 करोड़ रुपये पहुंच गई।

First Published : January 13, 2024 | 11:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)