बाजार

तीन IPO पर निवेशकों ने लगाया 1 लाख करोड़ रुपये का दांव; 100 गुना से ज्यादा मिलीं बोलियां

तीनों आईपीओ ने प्राथमिक बाजार के लिए इस महीने को मजबूत बना दिया। इस महीने 10 कंपनियों ने कुल मिलाकर 10,407 करोड़ रुपये जुटाए।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 19, 2024 | 9:52 PM IST

गुरुवार को बंद हुए तीनों आईपीओ को निवेशकों ने हाथोहाथ लिया और उन्हें संचयी तौर पर 1.05 लाख करोड़ रुपये की बोलियां हासिल हुई। एनबीएफसी फर्म नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और रियल एस्टेट डेवलपर आर्केड डेवलपर्स की शेयर बिक्री को पेश शेयरों के मुकाबले 100 गुना से ज्यादा की बोलियां मिलीं। लॉजिस्टिक्स कंपनी वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया के आईपीओ को करीब 30 गुना आवेदन मिले।

तीनों आईपीओ ने प्राथमिक बाजार के लिए इस महीने को मजबूत बना दिया। इस महीने 10 कंपनियों ने कुल मिलाकर 10,407 करोड़ रुपये जुटाए। हालांकि यह रकम अगस्त के 17,110 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है, ले​किन मजबूत रफ्तार आगे इश्यू के लिए मनोबल को बढ़ाएगी।

निवेशकों की मजबूत मांग ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) ऊंचा रहने के कारण रही है। तीनों आईपीओ अगले हफ्ते एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। एमएसएमई और माइक्रो​ फाइनैंस में मजबूत उपस्थिति वाली नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर का जीएमपी 60 फीसदी से ज्यादा चल रहा है।

महाराष्ट्र की आर्केड के 410 करोड़ रुपये के आईपीओ की खुदरा श्रेणी को 50 गुना ज्यादा बोली मिली जबकि क्यूआईबी श्रेणी में 163 गुना से ज्यादा आवेदन हासिल हुए। रियल एस्टेट फर्म इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा परियोजनाओं के विकास और जमीन के अधिग्रहण पर करेगी। वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया की योजना आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और पूंजीगत खर्च की आवश्यकताओं पर करने की है।

First Published : September 19, 2024 | 9:52 PM IST