देश की दूसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लीजर ( Inox Leisure) के लिए जाना जाने वाला आईनॉक्स समूह वर्ष 2023 में समूह की कंपनी आईनॉक्ससीवीए (InoxCVA) का 1,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बना रहा है। यह घटनाक्रम इसलिए सामने आया है, क्योंकि तेल एवं गैस और अन्य क्षेत्रों के लिए देश की सबसे बड़ी क्रायोजेनिक उपकरण विनिर्माता आईनॉक्ससीवीए स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में उभर रहे अवसर तलाश रही है।
बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक खास बातचीत में आईनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल गुजरात में 200 से 250 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में और विस्तार के लिए किया जाएगा। जैन ने कहा ‘हमने आईनॉक्ससीवीए के लिए IPO लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीआरएचपी (मसौदे) का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। इसे अगले कुछ महीनों में प्रस्तुत किया जाएगा। IPO अगले साल किसी समय आएगा।’
यह भी पढ़े: IPO: इक्विटी फंडों का आईपीओ पर जोर
तेल एवं गैस के अलावा आईनॉक्ससीवीए विमानन और अंतरिक्ष अनुसंधान कंपनियों, उर्वरकों और रासायनिक क्षेत्र की दिग्गजों, फार्मास्युटिकल फर्मों तथा इस्पात की बड़ी कंपनियों को क्रायोजेनिक उपकरण तथा टर्नकी पैकेज्ड सिस्टम की आपूर्ति करती है। इन उत्पादों में एलएनजी और हाइड्रोजन जैसे ईंधनों के परिवहन टैंक और भंडारण, रेफ्रिजरेटर सिलेंडर, एलएनजी उपकरण, वेपोराइज़र और पाइपिंग शामिल हैं।
उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 23) का समापन 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ कर सकती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत का इजाफा है। उम्मीद है कि IPO से कंपनी को भविष्य में विकास की गति तेज करने में मदद मिलेगी।