facebookmetapixel
Gujarat Kidney IPO की शेयर बाजार में पॉजिटिव एंट्री, 6% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरGold silver price today: सोने-चांदी के दाम उछले, MCX पर सोना ₹1.36 लाख के करीबDelhi Weather Today: दिल्ली में कोहरे के चलते रेड अलर्ट, हवाई यात्रा और सड़क मार्ग प्रभावितNifty Outlook: 26,000 बना बड़ी रुकावट, क्या आगे बढ़ पाएगा बाजार? एनालिस्ट्स ने बताया अहम लेवलStock Market Update: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 25900 के नीचेबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांसStocks To Watch Today: InterGlobe, BEL, Lupin समेत इन कंपनियों के शेयरों पर आज रहेगा फोकसYear Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरू

InoxCVA लाएगी 1,000 करोड़ रुपये का IPO!

Last Updated- December 18, 2022 | 7:10 PM IST
IPO

देश की दूसरी सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला आईनॉक्स लीजर ( Inox Leisure) के लिए जाना जाने वाला आईनॉक्स समूह वर्ष 2023 में समूह की कंपनी आईनॉक्ससीवीए (InoxCVA) का 1,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की योजना बना रहा है। यह घटनाक्रम इसलिए सामने आया है, क्योंकि तेल एवं गैस और अन्य क्षेत्रों के लिए देश की सबसे बड़ी क्रायोजेनिक उपकरण विनिर्माता आईनॉक्ससीवीए स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में उभर रहे अवसर तलाश रही है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक खास बातचीत में आईनॉक्स समूह के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल गुजरात में 200 से 250 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया संयंत्र स्थापित करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में और विस्तार के लिए किया जाएगा। जैन ने कहा ‘हमने आईनॉक्ससीवीए के लिए IPO लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीआरएचपी (मसौदे) का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। इसे अगले कुछ महीनों में प्रस्तुत किया जाएगा। IPO अगले साल किसी समय आएगा।’

यह भी पढ़े: IPO: इक्विटी फंडों का आईपीओ पर जोर

तेल एवं गैस के अलावा आईनॉक्ससीवीए विमानन और अंतरिक्ष अनुसंधान कंपनियों, उर्वरकों और रासायनिक क्षेत्र की दिग्गजों, फार्मास्युटिकल फर्मों तथा इस्पात की बड़ी कंपनियों को क्रायोजेनिक उपकरण तथा टर्नकी पैकेज्ड सिस्टम की आपूर्ति करती है। इन उत्पादों में एलएनजी और हाइड्रोजन जैसे ईंधनों के परिवहन टैंक और भंडारण, रेफ्रिजरेटर सिलेंडर, एलएनजी उपकरण, वेपोराइज़र और पाइपिंग शामिल हैं।

उद्योग के विशेषज्ञों ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 23) का समापन 1,000 करोड़ रुपये के कारोबार के साथ कर सकती है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25 प्रतिशत का इजाफा है। उम्मीद है कि IPO से कंपनी को भविष्य में विकास की गति तेज करने में मदद मिलेगी।

First Published - December 18, 2022 | 7:09 PM IST

संबंधित पोस्ट