आईटी दिग्गज इंफोसिस के ₹18,000 करोड़ के बड़े बायबैक की रिकॉर्ड डेट आज, 14 नवंबर है। यानी जिन निवेशकों के पास आज के अंत तक इंफोसिस के शेयर होंगे, वही इस बायबैक में हिस्सा ले सकते हैं। चूंकि बाजार में T+1 सेटलमेंट लागू है, इसलिए निवेशकों के लिए शेयर खरीदने का अंतिम दिन 13 नवंबर था। आज शेयर खरीदने पर सेटलमेंट कल होगा, जिससे वे बायबैक के लिए पात्र नहीं रहेंगे।
कंपनी इस बायबैक को टेंडर ऑफर रूट से पूरा कर रही है और इसके लिए ₹1,800 प्रति शेयर की कीमत तय की गई है, जो हालिया बाजार भाव से करीब 18% प्रीमियम पर है। इस बायबैक के तहत कंपनी 10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी, जो कुल इक्विटी का 2.41% हिस्सा है। सभी निवेशक इसमें हिस्सा ले सकते हैं, और इसमें से 15% हिस्सा छोटे निवेशकों के लिए आरक्षित है।
रिकॉर्ड डेट आज होने के कारण, कंपनी अगले दो कामकाजी दिनों के भीतर पात्र शेयरधारकों को Letter of Offer और Tender Form भेजेगी। इसके बाद निवेशकों को पांच कामकाजी दिनों का समय मिलेगा, जिसमें वे अपने शेयर बायबैक के लिए टेंडर कर सकेंगे।
यह बायबैक कंपनी की इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक है। आईटी सेक्टर में कमजोरी के चलते पिछले कुछ महीनों में इंफोसिस का शेयर अपने हालिया उच्च स्तरों से लगभग 25% गिरा है। इसी माहौल में कंपनी ने बड़े पैमाने पर शेयर वापस खरीदने का फैसला लिया है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप, जिसमें नंदन निलेकणी और सुधा मूर्ति शामिल हैं, इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे। इसका मतलब है कि बायबैक का बड़ा हिस्सा आम निवेशकों और संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगा।