facebookmetapixel
ICICI Pru Life Insurance Q3FY26 Results: मुनाफा 20% बढ़कर ₹390 करोड़, नेट प्रीमियम इनकम घटादिसंबर में रूस से तेल खरीदने में भारत तीसरे स्थान पर खिसका, रिलायंस ने की भारी कटौतीNPS में तय पेंशन की तैयारी: PFRDA ने बनाई हाई-लेवल कमेटी, रिटायरमेंट इनकम होगी सुरक्षितहर 5वां रुपया SIP से! म्युचुअल फंड्स के AUM में रिटेल निवेशकों का दबदबा, 9.79 करोड़ हुए अकाउंटBudget 2026 से पहले अच्छा मूवमेंट दिखा सकते हैं ये डिफेंस स्टॉक्स, एनालिस्ट ने कहा- BEL, HAL समेत इन शेयरों पर रखें नजरBSE ने लॉन्च किए 4 नए मिडकैप फैक्टर इंडेक्स, निवेशकों को मिलेंगे नए मौकेगिग वर्कर्स की जीत! 10 मिनट डिलीवरी मॉडल खत्म करने पर सहमत कंपनियां10 साल में कैसे SIP आपको बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से आसानी से समझेंबीमा सेक्टर में तेजी, HDFC लाइफ और SBI लाइफ बने नुवामा के टॉप पिक, जानिए टारगेट2026 में मिल सकती है बड़ी राहत, RBI 0.50% तक घटा सकता है ब्याज दरें: ब्रोकरेज

इंडस टावर्स के शेयर में पांच फीसदी की गिरावट

Last Updated- December 11, 2022 | 8:32 PM IST

कारोबारी सत्र के दौरान भारी वॉल्यूम के बीच इंडस टावर्स का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 8 फीसदी फिसलकर 196.55 रुपये पर आ गया। दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 194.25 रुपये के आसपास बंद हुआ, जो उसने 5 अगस्त, 2021 को दर्ज किया था। इस शेयर ने 28 सितंबर को 52 हफ्ते के उच्चस्तर 332.60 रुपये का स्तर छुआ था। कारोबार की समाप्ति पर यह शेयर 5 फीसदी टूटकर 203 रुपये पर बंद हुआ जबकि एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। इस शेयर मेंं ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुने से ज्यादा रहा और एनएसई व बीएसई पर कुल मिलाकर 92 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।
विगत में भारती इन्फ्राटेल के नाम से मशहूर इंडस टावर्स भारत की अग्रणी दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता है और उसके पास दूरसंचार टावर व कम्युनिकेशन स्ट्रक्चर का मालिकाना हक है और वह उसका प्रबंधन विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों के लिए करती है। भारती एयरटेल और वोडाफोन समूह को इस कंपनी के प्रवर्तकों के तौर पर वर्गीकृत किया गया है क्योंंकि उनके पास 31 मार्च, 2021 को कंपनी की 69.85 फीसदी हिस्सेदारी थी।

First Published - March 25, 2022 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट