facebookmetapixel
Stock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगाED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयान

भारत के स्टॉक मार्केट ने फ्रांस को पीछे छोड़ा, फिर से बना दुनिया में नंबर 5, अदाणी है वजह

Last Updated- May 29, 2023 | 4:06 PM IST
share market

भारत के स्टॉक मार्केट ने एक बार फिर से दुनिया में अपनी पांचवीं पोजिशन पा ली है। जनवरी में भारत ने अपनी पोजिशन फ्रांस के हाथों खो दी थी। अब अदाणी ग्रुप के स्टॉक के बढ़ने से भारत ने फिर से अपना रुतबा हासिल कर लिया है।

अदाणी के शेयरों में सुधार और विदेशी कंपनियों द्वारा खरीदारी में बढ़ोतरी से शुक्रवार को भारत का बाजार पूंजीकरण 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर फ्रांस को पिछले हफ्ते बाजार में $100 बिलयन का नुकसान झेलना पड़ा है।

दरअसल, चीन और अमेरिका में मंदी की वजह से फ्रांस के स्टॉक बाजार को खासा मुकसान झेलना पड़ा है, इस दौरान उनकी कंपनी लुई वितों (Louis Vuitton) और Vivendi SE को अपने शेयर बेचने पड़े।

भारत को चीन की धीरे-धीरे सुधर रही इकॉनमिक रिकवरी से फायदा हुआ है। क्योंकि इस बीच विदेशी कंपनियों (foreign funds) ने अपने निवेश को भारत में शिफ्ट करना शुरू कर दिया है। अप्रैल से विदेशी फंडों ने करीब $5.7 बिलियन कीमत के स्टॉक भारत की स्टॉक मार्केट में डाले हैं।

भारत में आमदनी की स्थिरता और उच्च जीडीपी ग्रोथ को देखते हुए विदेशी इन्वेस्टर्स यहां पैसा लगाने के लिए उत्साहित हैं। भारत ने दुनियाभर में कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ा है, यह भी निवेशकों के यकीन को मजबूत करता है।

जेफरीज फाइनेंशियल ग्रुप इंक के क्रिस्टोफर वुड ने हाल ही में भारतीय शेयरों में अपना निवेश बढ़ाया और चीनी शेयर बाजार में निवेश कम कर दिया। उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अच्छी शुरुआत के बावजूद, पिछले कुछ समय से चीनी स्टॉक मार्केट खासा खराब परफॉर्म कर रहा है।

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स ने मार्च के बीच में अस्थायी गिरावट के बाद 9% पर वापसी कर ली है। अदाणी समूह के स्टॉक में भी सुधार हुआ है, क्योंकि अदालत द्वारा नियुक्त पैनल को अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट का कोई सबूत नहीं मिला। जिससे अदाणी की कंपनी क्लीन निकली है।

पिछले हफ्ते, अदाणी की 10 लिस्टेड कंपनियों ने सामूहिक रूप से बाजार मूल्य में लगभग 15 बिलियन डॉलर का लाभ प्राप्त किया। इसने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद उनके घाटे को कम करने में मदद की, जिससे कुल घाटा $153 बिलियन से $105 बिलियन तक कम हो गया।

(ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - May 29, 2023 | 3:59 PM IST

संबंधित पोस्ट