अगर आपने HDFC Bank, Infosys, TCS, Tata Elxsi, Swaraj Engines या Jio Financial Services में निवेश कर रखा है, तो तैयार हो जाइए – क्योंकि इन कंपनियों ने इस साल जबरदस्त डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कुछ कंपनियों ने तो अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है। इनमें से ज़्यादातर डिविडेंड जून महीने में दिए जाएंगे, और इसके लिए रिकॉर्ड डेट्स भी तय कर दी गई हैं। आइए जानते हैं एक-एक करके कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड दे रही है और फायदा उठाने के लिए कब तक शेयर अपने पास रखना होगा।
1. HDFC बैंक – ₹22 डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 27 जून
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ ₹22 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए है और इसे पाने के लिए आपके पास बैंक के शेयर 27 जून 2025 तक होने चाहिए। कंपनी ने कहा है कि यह 2200% का डिविडेंड है, जो कि ₹1 फेस वैल्यू के मुकाबले बहुत आकर्षक है।
2. इंफोसिस – 10 सालों का सबसे बड़ा ₹22 डिविडेंड
इंफोसिस ने इस साल ₹5 फेस वैल्यू के शेयर पर ₹22 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह 440% डिविडेंड है और पिछले 10 सालों में कंपनी का सबसे बड़ा भुगतान है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई रखी गई है और AGM में 25 जून को इसे मंजूरी मिलने के बाद 30 जून को इसका भुगतान होगा।
3. TCS – ₹30 फाइनल डिविडेंड का ऐलान
TCS ने भले ही मार्च तिमाही में मुनाफे में थोड़ी गिरावट दिखाई हो, लेकिन कंपनी ने निवेशकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ₹1 फेस वैल्यू के हर शेयर पर ₹30 का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा गया है। डिविडेंड का भुगतान AGM के पांच दिन बाद किया जाएगा, बशर्ते शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाए।
4. टाटा एलेक्सी – ₹75 का अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹75 का डिविडेंड घोषित किया है, जो कि 750% बनता है। यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड है और AGM के सात दिन बाद इसे निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि यह प्रस्ताव AGM में मंजूरी के बाद लागू होगा।
5. स्वराज इंजन – ₹104.50 डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट 27 जून
छोटी लेकिन मजबूत कंपनी Swaraj Engines ने ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹104.50 का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह 1045% डिविडेंड है और रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। यानी जिनके पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे इस मोटे भुगतान के हकदार होंगे।
6. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज – ₹0.50 डिविडेंड
Jio Financial Services ने ₹10 फेस वैल्यू के शेयर पर ₹0.50 का डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने बताया है कि AGM की तारीख और डिविडेंड भुगतान की तारीख जल्द बताई जाएगी। यह भुगतान भी AGM में मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।