facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

मुनाफा बढ़ने से ICICI Bank के शेयरों में तेजी; स्टॉक खरीदें, बेचें या होल्ड करें? नया टारगेट प्राइस भी जानें

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर टारगेट प्राइस 1300 रुपये से बढाकर 1400 रुपये कर दिया है।

Last Updated- July 29, 2024 | 12:45 PM IST
ICICI Bank के आ सकते हैं उजले दिन, शेयर में 19 फीसदी रिटर्न की उम्मीद Bright days may come for ICICI Bank, 19 percent return expected in shares

ICICI Bank share price target: प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर सोमवार को 3 प्रतिशत तक चढ़ गए। बैंक के शेयरों में यह उछाल पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के चलते आया है।

आईसीआईसीआई बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 9.96 प्रतिशत बढ़कर 11,695.84 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक के 10,636.12 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों ने कहा, ”आम तौर पर कमजोर रहने वाली तिमाहियों और दूसरे बैंकों की आय में अस्थिरता बढ़ने के बावजूद आईसीआईसीआई बैंक ने प्रदर्शन जारी रखा है। अन्य बैंकों की तिमाही आय और हाई लोन टू डिपॉजिट रेश्यो (High loan-to-deposit ratio) में बढ़ती अस्थिरता को देखते हुए हमारी सलाह है कि आईसीआईसीआई बैंक का प्रतिस्पर्धी बैंकों के मुकाबले इनकम बढ़ेगी और स्टॉक की रेटिंग फिर से की जानी चाहिए।”

ब्रोकरेज ने 1450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर ‘खरीदें’ की रेटिंग बरकरार रखी है। फर्म का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक ने मजबूत कमाई की है और जून तिमाही में अन्य बैंकों के मुकाबले एनपीए, एलडीआर और नेट इंटरस्ट मार्जिन के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है।

कैसे रहे आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे?

1. बैंक का मुनाफा अप्रैल-जून तिमाही में 9.96 प्रतिशत बढ़कर 11,695.84 करोड़ रुपये हो गया। पिछल साल की इसी तिमाही में यह 10,636.12 करोड़ रुपये था।

2. स्टैंडअलोन आधार पर मुनाफा 14.62 प्रतिशत बढ़कर 11,059 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 9,648.2 करोड़ रुपये था।

3. कुल आय बढ़कर 45,998 करोड़ रुपये हो गई। यह बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,763 करोड़ रुपये थी।

4. बैंक का खर्च जून तिमाही में बढ़कर 29,973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपये था।

5. आईसीआईसीआई बैंक का ग्रॉस नॉन-परफार्मिंग एसेट (NPA) रेश्यो 2.36 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बढ़ाया प्राइस टारगेट

जापान स्थित ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा, ”ICICI बैंक ने Q1FY25 में अपना LDR Q4 में 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 86 प्रतिशत कर दिया। लेकिन यह प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों के लिए सबसे कम है। हमने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर इनकम (EPS) अनुमान को 3 प्रतिशत कम कर दिया है। लेकिन ICICI बैंक 2025-26 के दौरान एसेट पर 2.2 प्रतिशत रिटर्न (RoA) और इक्विटी पर 17-18 प्रतिशत रिटर्न (RoE) दे सकता है।”

ब्रोकरेज फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर 1420 रुपये के नए टारगेट प्राइस के साथ अपनी ‘खरीदें’ रेटिंग बरकरार रखी है। पहले फर्म ने आईसीआईसीआई बैंक के लिए फर्म ने 1335 रुपये का टारगेट प्राइस रखा था।

इंट्रा-डे में 3% तक चढ़ा ICICI Bank का शेयर

इस बीच आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सोमवार को बीएसई पर इंट्रा-डे कारोबार में 3 प्रतिशत तक चढ़ गया। दोपहर 12:15 बजे आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.84 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहा था।

कोटक इंस्टीट्यूशनल ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस

इसके अलावा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयर पर टारगेट प्राइस 1300 रुपये से बढाकर 1400 रुपये कर दिया है। साथ ही ‘खरीदें’ की रेटिंग बरकरार रखी है।

ब्रोकरेज ने कहा, “हालांकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का वैल्यूएशन साथी बैंकों की तुलना में ज्यादा है, लेकिन कम प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच सामान्य प्रदर्शन से बैंक को मजबूत प्रदर्शन देने में मदद मिलनी चाहिए।”

First Published - July 29, 2024 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट