Hyundai IPO: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जल्द ही आईपीओ लाने की योजना बना रही ह्युंडै मोटर इंडिया (एचएमआई) का मूल्यांकन मल्टीपल बाजार दिग्गज मारुति सुजूकी इंडिया से अधिक हो सकता है। देश में सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजूकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 4.13 लाख करोड़ रुपये है, जो वित्त वर्ष 2025 के लिए उसकी अनुमानित आय का 22.6 गुना है। अपने डीआरएचपी में एचएमआई ने 1.5 लाख करोड़ रुपये और 1.7 लाख करोड़ रुपये के बीच अपना मूल्यांकन तय किया है।
वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 के पहले 9 महीनों में एचएमआईएल ने 4,709 करोड़ रुपये और 4,383 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। अपनी रिपोर्ट में नोमुरा ने वित्त वर्ष 2025 के लिए एचएमआई के मुनाफे का अनुमान जारी नहीं किया है, लेकिन उसका कहना है कि कंपनी की बिक्री नई कारों को उतारने की वजह से मजबूत रह सकती है।
ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा बाजार भागीदारी वृद्धि और ह्युंडै मोटर कंपनी समूह के संभावित लाभार्थी होने का मतलब हो सकता है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता का मूल्यांकन सबसे बड़ी कार निर्माता की तुलना में ज्यादा हो। एचएमआई को आईपीओ के लिए हाल में सेबी से मंजूरी मिल गई है। यह शेयर बिक्री करीब 25,000 करोड़ रुपये होगी और इसे नवंबर के शुरू में लाया जा सकता है।
इस आईपीओ के जरिये मूल ह्युंडै मोटर कंपनी अपनी भारतीय इकाई में 17.5 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाएगी। सोल मुख्यालय वाली मूल कंपनी के लिए रकम जुटाने की पहल के अलावा इस आईपीओ का मकसद एचएमआई की भारतीय बाजार में मौजूदगी, ब्रांड पहचान और तरलता बढ़ाना भी है।
ब्रोकरेज ने कहा है कि ह्युंडै मोटर इंडिया की बाजार भागीदारी वर्ष 2008 से 15-17 प्रतिशत पर मजबूत बनी हुई है। कंपनी ने 2023 में 602,000 वाहनों की अपनी सर्वाधिक घरेलू बिक्री दर्ज की।
नोमुरा ने कहा है कि भविष्य में कंपनी की बिक्री को क्रेटा ईवी और पेट्रोल-एचईवी एसयूवी जैसे नए मॉडलों की पेशकश से मदद मिलेगी। इसके अलावा, भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों (एचईवी) के लिए बढ़ रही मांग ने एचएमआई के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है।
नोमुरा की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यदि ह्युंडै इंडिया का बाजार पूंजीकरण 18-20 अरब डॉलर रहता है तो भारतीय कंपनी की वैल्यू एचएमसी के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 45-50.5 प्रतिशत होगी। ह्युंडै मोटर इंडिया ने इक्विटी मेथड इनकम से 2023-2024 की पहली छमाही में एचएमसी की संयुक्त शुद्ध आय में 7-8 प्रतिशत योगदान दिया। इससे एचएमसी के मूल्यांकन पर निवेशकों का ध्यान बढ़ सकता है, जिसे हमारी राय में बाजार ने कम आंका है।’
28 अगस्त को अपने ‘इन्वेस्टर डे’ के अवसर पर एचएमसी के मुख्य कार्याधिकारी ने संकेत दिया था कि कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि के बारे में योजनाओं की घोषणा करेगी।