Stock Market Holidays: भारतीय शेयर बाजार होली के उत्सव के कारण सोमवार, 25 मार्च को कारोबार के लिए बंद रहेगा। आने वाले सप्ताह में बाजार में केवल तीन ट्रेडिंग सेशन में ही कामकाज होगा। बता दें कि शुक्रवार यानी 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवर पर भी एक्सचेंज बंद रहेंगे।
MCX में शाम पांच बजे तक बंद रहेगा कामकाज
सोमवार को देश के सबसे बड़े गैर-कृषि कमोडिटी बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में कारोबार सुबह के सत्र के दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा।
हालांकि, शाम के सेशन के दौरान शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक फिर से शुरू होगा। इस दिन एग्रो कमोडिटी इंडेक्स में कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स दोनों में भी शुक्रवार को कारोबार बंद रहेगा।
साल 2024 में 14 छुट्टियां
बीएसई अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 2024 के लिए 14 व्यापारिक छुट्टियां तय हैं। इससे पहले, बाजार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 8 मार्च को शिवरात्रि के लिए बंद थे।
इक्विटी बाजार अप्रैल में दो बार, मई, जून, जुलाई, अगस्त, अक्टूबर और दिसंबर में एक-एक बार और नवंबर में दो बार बंद रहेंगे। 1 नवंबर, शुक्रवार को दिवाली (लक्ष्मी पूजन) मनाई जाएगी और एक्सचेंजों द्वारा मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय बाद में सूचित किया जाएगा।
शेयर बाज़ार की छुट्टियां 2024
2024 शेयर बाजार अवकाश कार्यक्रम के अनुसार, गुड फ्राइडे मार्च की अंतिम छुट्टी है। अप्रैल 2024 में शेयर बाज़ार में दो छुट्टियां होंगी…11 अप्रैल और 17 अप्रैल को। बता दें कि 11 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार ईद-उल-फितर (रमजान ईद) के लिए बंद रहेंगे जबकि एनएसई और बीएसई दोनों 17 अप्रैल को राम नवमी उत्सव के अवसर पर बंद रहेगा।