बाजार

दिसंबर के पहले पखवाड़े में FPI की बड़ी बिकवाली, IT और Financial शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव

दिसंबर के पहले पखवाड़े में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से ₹17,823 करोड़ निकाले, जिसमें IT और Financial सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली।

Published by
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- December 22, 2025 | 7:41 AM IST

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने दिसंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर से 17,823 करोड़ रुपये निकाले। इनमें सबसे ज्यादा बिकवाली वित्तीय सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों में हुई।

प्राइमइन्फोबेस डॉटकॉम के आंकड़ों से पता चलता है कि सबसे ज्यादा बिकवाली वित्तीय सेवा (फाइनैंशियल सर्विसेज) में हुई जो 6,516 करोड़ रुपये थी। इसके बाद आईटी में 3,331 करोड़ रुपये की निकासी हुई। सेवा खंड में एफपीआई 3,237 करोड़ रुपये के शुद्ध विक्रेता रहे और हेल्थकेयर (2,351 करोड़ रुपये) और पावर (2,118 करोड़ रुपये) ऐसे अन्य सेक्टर थे जिनमें भारी बिकवाली हुई। एफएमसीजी में 1,419 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

विश्लेषकों ने एफएमसीजी में बिक्री का कारण बिक्री में कमजोर वृद्धि और विद्युत क्षेत्र के शेयरों में ऊंचा मूल्यांकन बताया।

यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजर

इस महीने के पहले दो सप्ताह में तेल एवं गैस और धातु में एफपीआई की खरीदारी देखी गई। एफपीआई  3,001 करोड़ रुपये के ऊर्जा शेयरों और 807 करोड़ रुपये के धातु शेयरों के शुद्ध खरीदार थे। 15 दिसंबर तक एफपीआई का सबसे ज्यादा इक्विटी आवंटन फाइनैंशियल सर्विसेज में 31.9 प्रतिशत था। इसके बाद ऑटोमोबाइल में 7.66 प्रतिशत और तेल एवं गैस में 7.61 प्रतिशत था।

First Published : December 22, 2025 | 7:41 AM IST