Insurance Stocks: शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद बीमा कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बीएसई पर स्टार हेल्थ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, मैक्स फाइनेंशियल, एलआईसी (LIC) और नीवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर 7% तक चढ़े।
12:05 बजे तक ये सभी स्टॉक्स 1% से 4% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.23% की गिरावट देखी गई।
वित्त मंत्री ने शनिवार को घोषणा की कि बीमा सेक्टर में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% किया जाएगा। हालांकि यह बदलाव उन बीमा कंपनियों पर लागू होगा जो अपनी संपूर्ण प्रीमियम राशि भारत में निवेश करेंगी।
‘इंश्योरेंस फॉर ऑल’ का सपना 2047 तक पूरा होगा
सरकार का यह कदम बीमा क्षेत्र को और मजबूती देने के लिए उठाया गया है, जिसका उद्देश्य 2047 तक देश में ‘हर नागरिक के लिए बीमा’ (Insurance for All) का लक्ष्य पूरा करना है।
बीमा उद्योग में संभावनाएं बढ़ीं: एचडीएफसी लाइफ
एचडीएफसी लाइफ ने कहा कि भारत में लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर अब सिर्फ बचत का माध्यम नहीं रहा, बल्कि रिटायरमेंट, सुरक्षा और लॉन्गटर्म निवेश के नए अवसर प्रदान कर रहा है। एचडीएफसी लाइफ के मुताबिक, बीमा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इसे आर्थिक विकास, बढ़ते मध्यम वर्ग, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और बेहतर नीतियों का समर्थन मिल रहा है।
7.1% की रफ्तार से बढ़ेगा भारत का बीमा बाजार
स्विस री की एक स्टडी के अनुसार, भारत में कुल बीमा प्रीमियम अगले पांच सालों में 7.1% की दर से बढ़ेगा, जो ग्लोबल औसत (2.4%), उभरते बाजार (5.1%) और विकसित बाजार (1.7%) की तुलना में काफी अधिक है।