facebookmetapixel
नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदानिजी खदानों से कोयला बिक्री पर 50% सीमा हटाने का प्रस्ताव, पुराने स्टॉक को मिलेगा खुला बाजारदूरदराज के हर क्षेत्र को सैटकॉम से जोड़ने का लक्ष्य, वंचित इलाकों तक पहुंचेगी सुविधा: सिंधियारिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया: डॉलर के मुकाबले 91 के पार फिसली भारतीय मुद्रा, निवेशक सतर्कअमेरिका से दूरी का असर: भारत से चीन को होने वाले निर्यात में जबरदस्त तेजी, नवंबर में 90% की हुई बढ़ोतरीICICI Prudential AMC IPO: 39 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, निवेशकों ने दिखाया जबरदस्त भरोसा

एचडीएफसी बैंक : क्रेडिट कार्ड भागीदारी में नुकसान धीरे धीरे होगा कम

Last Updated- December 11, 2022 | 8:44 PM IST

एचडीएफसी बैंक ने हालांकि तीन-चार तिमाहियों में क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में अपनी खोई बाजार भागीदारी की भरपाई करने पर जोर दिया है, लेकिन ब्रोकरों का मानना है कि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह कुछ हद तक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, क्योंकि अन्य कंपनियां भी बाजार भागीदारी हासिल करने की दिशा में समान रूप से तेजी से आगे बढ़ रही हैं।
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमारा मानना है कि बाजार भागीदारी में सुधार धीरे धीरे आएगा। ऐक्सिस बैंक समेत सभी प्रमुख कंपनियां अब अपना क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो बढ़ाने पर जोर दे रही हैं, क्योंकि उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ अपनी रणनीति में बदलाव लाने पर ध्यान दिया है।’
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘रिटेल परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार आने से, प्रतिस्पर्धा भी मजबूत होने की संभावना है। इस परिवेश में बाजार भागीदारी में विस्तार की क्षमता चुनौतीपूर्ण हो सकती है।’ करीब 10 महीने के प्रतिबंधों के बाद, आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में नए कार्ड जारी करने पर पाबंदियां हटा दी थीं। प्रतिबंध हटने के बाद, बैंक ने कहा कि इससे के्रेडिट बाजार में फिर से
उत्साह आएगा।
अगस्त, 2021 के बाद से बैंक ने 13 लाख क्रेडिट कार्ड जनवरी के अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं। मैक्वेेरी रिसर्च के अनुसार, फिर भी, कार्डों की संख्या के संदर्भ में बाजार भागीदारी में 20 आधार अंक की गिरावट आई है, जबकि बडी कंपनियों में प्रमुख लाभार्थी ऐक्सिस बैंक रहा और उसने अगस्त 2021 से 50 आधार अंक की बढ़त दर्ज की।
इसी तरह, खर्च में एचडीएफसी की बाजार भागीदारी प्रतिबंध हटने के बाद से 170 आधार अंक घटी है, जबकि एसबीआई काड्र्स और आईसीआईसीआई बैंक ने समान अवधि के दौरान 130 आधार अंक और 180 आधार अंक की तेजी दर्ज की। बिजनेस स्टैंडर्ड से इस सप्ताह के शुरू में बात करते हुए एचडीएफसी बैंक में डिजिटल बैंकिंग, और कंज्यूमर फाइनैंस के कंट्री हेड पराग राव ने कहा कि प्रतिबंधों से उसकी वृद्धि की दर और बाजार भागीदारी प्रभावित हुई।
राव ने कहा था, ‘हमें बाजार भागीदारी में सुधार लाने में कम से कम तीन चार तिमाहियों का समय लगेगा। नए व्यवसाय पर प्रभाव में धीरे धीरे कम दर्ज करना शुरू करेंगे, जैसा कि हम सितंबर से देख रहे हैं, क्योंकि अब खर्च में सुधार हो रहा है। हमने दिसंबर और जनवरी में भागीदारियां की और अब इनमें और तेजी आएगी।’ इस बीच, सप्ताहांत के दौरान आरबीआई ने 15 हीने के बाद बैंकों की डिजिटल पेशकशों पर प्रतिबंध समाप्त किए हैं। इससे एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली।

First Published - March 15, 2022 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट