प्रेशर कुकर और घरेलू रसोई उत्पादों के लिए मशहूर Hawkins Cookers Ltd ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ₹130 प्रति शेयर डिविडेंड देने जा रही है। आज, 30 जुलाई 2025 को कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा। यानी अगर आपने आज तक कंपनी का शेयर अपने डीमैट खाते में रखा है, तो आप इस मोटे कैश डिविडेंड के हकदार बनेंगे।
कंपनी ने 30 जुलाई को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास Hawkins के शेयर होंगे, उन्हें ₹130 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जब तक आपके पास कंपनी का शेयर होना जरूरी होता है, ताकि आप कंपनी की तरफ से दिए जाने वाले किसी लाभ (जैसे डिविडेंड) के पात्र बन सकें।
Hawkins Cookers के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 28 मई 2025 को हुई अपनी बैठक में ₹130 प्रति शेयर डिविडेंड का प्रस्ताव रखा था। यह डिविडेंड ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा। हालांकि, इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है, जो कंपनी की 65वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 6 अगस्त 2025 को दी जाएगी। AGM के बाद यह तय होगा कि डिविडेंड कब और कैसे निवेशकों को वितरित किया जाएगा।
कंपनी के रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, यह डिविडेंड भुगतान 5 सितंबर 2025 तक कर दिया जाएगा। यानी अगर आप रिकॉर्ड डेट तक शेयर होल्ड करते हैं और AGM में प्रस्ताव पास हो जाता है, तो ₹130 प्रति शेयर की राशि आपके खाते में आने की पूरी संभावना है।
Hawkins के शेयरों में डिविडेंड की खबर आने के बाद अच्छा उछाल देखने को मिला है। पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 15.26% चढ़ चुका है। वहीं तीन महीनों की बात करें तो 16.82% की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि मंगलवार को कंपनी के शेयर थोड़े नरम रहे और ₹9373.80 पर बंद हुए, जो पिछले सत्र से 0.66% कम है। उस दिन शेयर ₹9498.00 और ₹9205.85 के बीच ट्रेड हुआ।
Hawkins ने सिर्फ शॉर्ट टर्म में ही नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को भी शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 7.57% की बढ़त दर्ज की गई है। अगर आप पांच साल पहले इस शेयर में निवेश किए होते, तो आपको अब तक 128.53% का दमदार रिटर्न मिल चुका होता।