facebookmetapixel
Gold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: वोटों की गिनती जारी, रुझानों में NDA को महागठबंधन पर बढ़तStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारा

Online Gaming पर GST की मार, Delta Corp, Nazara के शेयर 14 फीसदी लुढ़के

वित्त वर्ष 2023 के डेटा के अनुसार इस सेगमेंट की Nazara Tech के रेवेन्यू में केवल 5.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Last Updated- July 12, 2023 | 1:47 PM IST
Stocks To Watch Today

Delta Corp, Nazara Stocks: GST काउंसिल ने अपनी 50वीं बैठक में मंगलवार, 11 जुलाई को ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कसीनो (casino) और घुड़दौड़ (horse race) पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का ऐलान किया। बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों पर GST की मार पड़ी। BSE पर इनके शेयरों में करीब 14 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है।

Delta Corp 10 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर सुबह 09:24 बजे  BSE पर 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 222.15 रुपये तक नीचे चले गए। जिस वजह से इसके शेयर की ट्रेडिंग थोड़ी देर के लिए बंद कर दी गई। काउंटर पर केवल सेलर ही दिखे। कुल मिलाकर लगभग 6,80,000 शेयर बदले गए। BSE और NSE पर 2.32 करोड़ शेयरों के संयुक्त बिक्री ऑर्डर पेंडिग थे।

Also read: Online Gaming पर लगा 28 फीसदी GST, छलका इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का दर्द, कही ये बात

Nazara Technologies के शेयर 14 फीसदी तक लुढ़के

भारी वॉल्यूम के कारण इंट्रा-डे ट्रेड में नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर 14 फीसदी गिरकर 605 रुपये पर आ गए। वर्तमान में, स्टॉक BSE पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 661.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 गुना से अधिक बढ़ गया। NSE और BSE पर संयुक्त रूप से 25 लाख शेयर बदले गए।

Also read: Online gaming पर 28 फीसदी GST, सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST घटाने का फैसला

Nazara Tech ने कहा रेवेन्यू पर पड़ेगा मामूली फर्क

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 28 फीसदी की दर से टैक्स लगने के कारण इसके रेवेन्यू पर मामूली फर्क पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि यह टैक्स केवल उसके कौशल-आधारित रियल मनी गेमिंग सेगमेंट पर लागू होगा। वित्त वर्ष 2023 के डेटा के अनुसार इस सेगमेंट की Nazara Tech के रेवेन्यू में केवल 5.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।

नजारा ने कहा कि आवश्यक सीमा तक, कंपनी हमारे व्यवसाय के इस सेगमेंट पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाएगी।

First Published - July 12, 2023 | 1:22 PM IST

संबंधित पोस्ट