facebookmetapixel
फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई

Online Gaming पर GST की मार, Delta Corp, Nazara के शेयर 14 फीसदी लुढ़के

वित्त वर्ष 2023 के डेटा के अनुसार इस सेगमेंट की Nazara Tech के रेवेन्यू में केवल 5.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।

Last Updated- July 12, 2023 | 1:47 PM IST
Stocks To Watch Today

Delta Corp, Nazara Stocks: GST काउंसिल ने अपनी 50वीं बैठक में मंगलवार, 11 जुलाई को ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कसीनो (casino) और घुड़दौड़ (horse race) पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने का ऐलान किया। बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) और नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयरों पर GST की मार पड़ी। BSE पर इनके शेयरों में करीब 14 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है।

Delta Corp 10 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद

डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) के शेयर सुबह 09:24 बजे  BSE पर 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 222.15 रुपये तक नीचे चले गए। जिस वजह से इसके शेयर की ट्रेडिंग थोड़ी देर के लिए बंद कर दी गई। काउंटर पर केवल सेलर ही दिखे। कुल मिलाकर लगभग 6,80,000 शेयर बदले गए। BSE और NSE पर 2.32 करोड़ शेयरों के संयुक्त बिक्री ऑर्डर पेंडिग थे।

Also read: Online Gaming पर लगा 28 फीसदी GST, छलका इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का दर्द, कही ये बात

Nazara Technologies के शेयर 14 फीसदी तक लुढ़के

भारी वॉल्यूम के कारण इंट्रा-डे ट्रेड में नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर 14 फीसदी गिरकर 605 रुपये पर आ गए। वर्तमान में, स्टॉक BSE पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ 661.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था। आज काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 5 गुना से अधिक बढ़ गया। NSE और BSE पर संयुक्त रूप से 25 लाख शेयर बदले गए।

Also read: Online gaming पर 28 फीसदी GST, सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर GST घटाने का फैसला

Nazara Tech ने कहा रेवेन्यू पर पड़ेगा मामूली फर्क

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 28 फीसदी की दर से टैक्स लगने के कारण इसके रेवेन्यू पर मामूली फर्क पड़ेगा। कंपनी ने कहा कि यह टैक्स केवल उसके कौशल-आधारित रियल मनी गेमिंग सेगमेंट पर लागू होगा। वित्त वर्ष 2023 के डेटा के अनुसार इस सेगमेंट की Nazara Tech के रेवेन्यू में केवल 5.2 फीसदी की हिस्सेदारी है।

नजारा ने कहा कि आवश्यक सीमा तक, कंपनी हमारे व्यवसाय के इस सेगमेंट पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठाएगी।

First Published - July 12, 2023 | 1:22 PM IST

संबंधित पोस्ट