प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड और पी एन गाडगिल ज्वैलर्स सहित चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए नियामकीय मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं।
इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। उन्हें सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए। निष्कर्ष पत्र का मतलब है कि संबंधित कंपनी अपना आईपीओ लाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकती है। दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सौर सेल कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के प्रस्तावित आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एवं निवेशकों की ओर से 2.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
आभूषण खुदरा श्रृंखला पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों के ओएफएस का संयोजन है।
परिवहन सेवाएं देने वाली इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों की तरफ से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित होगा और इसमें नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे।
वहीं केआरएन हीट एक्सचेंजर के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। इस राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराना में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा। चारों कंपनियां आईपीओ के बाद बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगी।