facebookmetapixel
45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखा

प्रीमियर एनर्जीज और पी एन गाडगिल ज्वैलर्स सहित 4 कंपनियों के IPO को हरी झंडी

इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। उन्हें सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए।

Last Updated- July 30, 2024 | 10:01 PM IST
Boom in global IPO market, companies raised $65 billion by August; India won in Asia Pacific region ग्लोबल IPO मार्केट में उछाल, अगस्त तक कंपनियों ने जुटाएं 65 अरब डॉलर; भारत ने एशिया पैसिफिक रीजन में मारी बाजी

प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड और पी एन गाडगिल ज्वैलर्स सहित चार कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक शेयर बिक्री के लिए नियामकीय मंजूरी पाने वाली कंपनियों में इकोस इंडिया मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड और केआरएन हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड भी शामिल हैं।

इन चारों कंपनियों ने मार्च और अप्रैल के बीच आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था। उन्हें सेबी ने 22-26 जुलाई के बीच ‘निष्कर्ष पत्र’ जारी किए। निष्कर्ष पत्र का मतलब है कि संबंधित कंपनी अपना आईपीओ लाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा सकती है। दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सौर सेल कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के प्रस्तावित आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एवं निवेशकों की ओर से 2.82 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

आभूषण खुदरा श्रृंखला पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों के ओएफएस का संयोजन है।

परिवहन सेवाएं देने वाली इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तकों की तरफ से 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश पर आधारित होगा और इसमें नए शेयर नहीं जारी किए जाएंगे।

वहीं केआरएन हीट एक्सचेंजर के प्रस्तावित आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है। इस राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराना में एक नया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा। चारों कंपनियां आईपीओ के बाद बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध होंगी।

First Published - July 30, 2024 | 10:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट