बाजार

Garuda Construction के शेयरों की बाजार में शानदार एंट्री, निवेशकों को मिला 10% का लिस्टिंग गेन

Garuda Construction IPO listing today: लिस्टिंग से पहले, गरुड़ा कंस्ट्रक्शन का आईपीओ ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के कारोबार कर रहा था।

Published by
अंशु   
Last Updated- October 15, 2024 | 11:41 AM IST

Garuda Construction IPO listing today: गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों की शुरुआत दलाल स्ट्रीट पर पॉजिटिव नोट के साथ हुई। कंपनी के शेयर NSE पर, 105 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए। निवेशकों को 95 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 10.52 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन मिला। वहीं, BSE पर शेयरों की शुरुआत 103.20 रुपये हुई, जो 8.63 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।

GMP के उलट तेजी के साथ लिस्ट हुए गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के शेयर

लिस्टिंग से पहले, गरुड़ा कंस्ट्रक्शन का आईपीओ ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के कारोबार कर रहा था। जो बाजार में इसकी सुस्त एंट्री की तरफ इशारा कर रहा था। मगर गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के शेयरों ने पूंजी बाजार में 10 प्रतिशत का लिस्टिंग गेन हासिल कर सभी को चौंका दिया।

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट की वेल्थ हेड, शिवानी न्याती ने कहा, “यह सकारात्मक प्रदर्शन सुखद आश्चर्य है, क्योंकि प्री-लिस्टिंग के दौरान फ्लैट या नकारात्मक लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी, जो मामूली ग्रे मार्केट प्रीमियम और इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग की चक्रीय प्रकृति से प्रभावित थी।”

न्याती का मानना है कि जीसीईएल की मजबूत ऑर्डर बुक, परियोजनाओं में विविधता और शुद्ध संपत्ति पर उच्च रिटर्न ने सकारात्मक सूचीबद्धता में योगदान दिया। हालांकि कंपनी की वृद्धि FY24 में चुनावी वर्ष के कारण धीमी रही, फिर भी इसकी समग्र वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है।

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन के आईपीओ को निवेशकों से मिला शानदार रिस्पॉन्स

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ 264.10 करोड़ का था। यह आईपीओ 8 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जिसका प्राइस बैंड 90-95 रुपये के दायरे में रखा गया था।

तीन दिनों की बोली के दौरान आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल मिलाकर 7.55 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ के तहत 1.99 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 15.03 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। रिटेल निवेशक श्रेणी में 10.81 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि NII श्रेणी में 9.03 गुना बुकिंग हुई। QIB कोटा के लिए 1.24 गुना बोलियां आई। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए, जिसकी बोली प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुई थी।

Also read: Hyundai Motor India IPO opens: जीएमपी में मामूली बढ़त; दांव लगाएं या नहीं, जानें एक्सपर्ट्स की राय

IPO से जुटाए धन का क्या करेगी गरुड़ा कंस्ट्रक्शन?

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन आईपीओ से प्राप्त 100 करोड़ रुपये का उपयोग लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी। शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों और संभावित अधिग्रहणों के लिए आवंटित की जाएगी।

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2010 में हुई थी। यह कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक, बुनियादी ढांचा और औद्योगिक परियोजनाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

First Published : October 15, 2024 | 11:41 AM IST