facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

गोल्ड ईटीएफ का एयूएम पहली बार ₹1 लाख करोड़ के पार, निवेशकों का सोने में भरोसा बरकरार

निवेश का ऊंचा आंकड़ा और सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण गोल्ड ईटीएफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गईं।

Last Updated- November 03, 2025 | 9:22 PM IST
Gold-Silver ETF

अक्टूबर के दौरान गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों में मजबूत निवेश जारी रहा जबकि माह के दूसरे पखवाड़े में कीमती धातुओं के दाम में नरमी आई। गोल्ड ईटीएफ ने अक्टूबर में अनुमानित तौर पर 7,800 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया जो सितंबर में मिले रिकॉर्ड 8,363 करोड़ रुपये के निवेश के करीब है।

निवेश का ऊंचा आंकड़ा और सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण गोल्ड ईटीएफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गईं। जनवरी 2025 में पहली बार एयूएम 50,000 करोड़ रुपये के पार निकला था जो नौ महीने में दोगुना हो गया।

पिछले महीने सिल्वर ईटीएफ ने भी मजबूत निवेश हासिल किया। पिछले दो महीने के एयूएम और रिटर्न के आंकड़ों की तुलना से पता चलता है कि इस श्रेणी में अक्टूबर में 4,300 करोड़ रुपये का निवेश आया। पिछले रुझान के मुकाबले निवेश हालांकि ज्यादा रहा है। लेकिन यह सितंबर के सर्वकालिक उच्चस्तर 5,342 करोड़ रुपये के मुकाबले अच्छा खासा कम है।

निप्पॉन इंडिया एमएफ के कमोडिटी प्रमुख और फंड मैनेजर विक्रम धवन ने कहा, गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ के लिए अक्टूबर एक और मजबूत माह रहा। इससे कीमती धातुओं की योजनाओं में निवेश के नियमित, पारदर्शी, सुरक्षित व सुलभ जरिये में निवेशकों की बढ़ती पसंद का पता चलता है। इससे वित्तीय और औद्योगिक परिसंपत्ति के रूप में सोने की रणनीतिक भूमिका और चांदी की बढ़ती प्रासंगिकता भी उजागर होती है।

अक्टूबर में सिल्वर ईटीएफ का एयूएम 42,500 करोड़ रुपये था जो इस साल जनवरी से अब तक तीन गुना बढ़ा है। महीने के दूसरे पखवाड़े में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बावजूद ईटीएफ में मजबूत निवेश जारी रहा। । 3 नवंबर तक देश में सोने की कीमतें 17 अक्टूबर के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 6.5 फीसदी नीचे थीं। चांदी की कीमतें 14 अक्टूबर के 1.8 लाख रुपये किलोग्राम के उच्चतम स्तर से 16 फीसदी गिर चुकी हैं।

First Published - November 3, 2025 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट