facebookmetapixel
₹3 लाख के पार चांदी, क्या अभी भी कमाई का मौका बचा है, जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टNFO: Parag Parikh MF ने उतारा नया लॉर्ज कैप फंड, ₹1,000 से निवेश शुरू; क्या है इसमें खास?Trump ने नोबेल पुरस्कार न मिलने का ठीकरा फोड़ा, ग्रीनलैंड को बनाया सुरक्षा मुद्दाSteel Stocks: दुनिया की सुस्ती के बीच भारत का स्टील सेक्टर मजबूत, मोतीलाल ओसवाल ने इन 3 शेयरों में दी BUY की सलाहBudget 2026: सरकार की तिजोरी में पैसा आता है कहां से?FY26 में 7.3% GDP ग्रोथ से बढ़ेगी इनकम, इंश्योरेंस डिमांड को मिलेगा सहारा: मूडीजOffice market: वैश्विक अनिश्चितताओं के बाद भी ऑफिस मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इस साल जीसीसी हिस्सेदारी 50 फीसदी पार होने की उम्मीद₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे में

सोने चांदी के दाम स्थिर, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52,030 रुपये प्रति दस ग्राम

Last Updated- December 11, 2022 | 5:00 PM IST

सोमवार को सोने और चांदी के दाम में स्थिरता देखी जा रही है। सोना जहां 51,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी भी अपने पिछले भाव यानी 57,400 रुपये प्रति किलो पर टिकी है। 22 कैरेट सोना 47,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

 अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,030 रुपये और 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 52,850 रुपये और 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 57,400 रुपये पर बिक रही थी, जबकि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी 63,000 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

 ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,774.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1,790.60 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। स्पॉट चांदी की अगर बात करें तो यह 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

First Published - August 8, 2022 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट