facebookmetapixel
छत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेतदिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का तीसरा रनवे 16 फरवरी से पांच महीने बंद रहेगाQ3 नतीजों में सुस्ती: मुनाफा वृद्धि 17 तिमाहियों के निचले स्तर पर, आईटी और बैंकिंग सेक्टर दबाव में‘महंगे सौदों से दूरी, वैल्यू पर फोकस’, ITC के कार्यकारी निदेशक ने FMCG रणनीति पर खोले अपने पत्तेसबसे कम उम्र में BJP अध्यक्ष का पद संभालेंगे नितिन नवीन, पार्टी के शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवारJIO का IPO आने के बाद महंगे होंगे रिचार्ज, जुलाई से टेलीकॉम यूजर्स पर बढ़ने वाला है बोझ

सोने चांदी के दाम स्थिर, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 52,030 रुपये प्रति दस ग्राम

Last Updated- December 11, 2022 | 5:00 PM IST

सोमवार को सोने और चांदी के दाम में स्थिरता देखी जा रही है। सोना जहां 51,870 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी भी अपने पिछले भाव यानी 57,400 रुपये प्रति किलो पर टिकी है। 22 कैरेट सोना 47,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

 अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 52,030 रुपये और 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 52,850 रुपये और 48,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोमवार को मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में एक किलो चांदी 57,400 रुपये पर बिक रही थी, जबकि चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में एक किलो चांदी 63,000 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

 ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,774.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 1,790.60 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया। स्पॉट चांदी की अगर बात करें तो यह 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 19.83 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

First Published - August 8, 2022 | 12:01 PM IST

संबंधित पोस्ट