facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

फंडों ने IT शेयरों में बढ़ाई खरीदारी

Last Updated- May 23, 2023 | 9:46 PM IST
Big earning story from small stocks

इन्फोसिस (Infosys) और विप्रो जैसी शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों में दो अंक की गिरावट के बाद मूल्यांकन आकर्षक होने पर म्युचुअल फंडों ने इन शेयरों में अपना निवेश बढ़ाने पर जोर दिया है। अप्रैल में म्युचुअल फंडों ने आईटी शेयरों में सर्वाधिक खरीदारी की और 2,100 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषण से पता चलता है कि साल 2023 के शुरुआती चार महीनों के दौरान म्युचुअल फंडों ने आईटी शेयरों में 9,500 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।

मार्च और अप्रैल के दौरान म्युचुअल फंडों का पसंदीदा आईटी शेयर इन्फोसिस रहा। पिछले छह महीनों के दौरान लार्च कैप आईटी शेयरों में सबसे अधिक 19 फीसदी की गिरावट इन्फोसिस में दिखी थी। इस अवधि में म्युचुअल फंडों ने इन्फोसिस के 3.04 करोड़ शेयर खरीदे।

विश्लेषकों ने कहा कि आईटी क्षेत्र की मुश्किलें अगली कुछ तिमाहियों तक बरकरार रह सकती हैं मगर गिरावट के सीमित जोखिम के कारण ये शेयर आकर्षक बने हुए हैं।

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के निदेशक विभोर सिंघल ने कहा, ‘इस क्षेत्र के बारे में हमारा नजरिया सकारात्मक है और हम ग्राहकों को लिवाली की सलाह दे रहे हैं। पिछले 18 महीनों के दौरान इस क्षेत्र का प्रदर्शन सूचकांक के मुकाबले कमतर रहा है और मैं समझता हूं कि अब वह अपने सबसे निचले स्तर तक पहुंच चुका है। मूल्यांकन कोविड पूर्व स्तर के करीब हैं, कम से कम इन्फोसिस के मामले में। अन्य आईटी शेयर मांग में तेजी के कारण 5 से 10 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं।’

इंटरनैशनल मनी मैटर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) राहुल जैन ने कहा, ‘मूल्यांकन अब वाजिब हैं। बेंचमार्क सूचकांक अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच चुका है, मगर आईटी शेयर कोविड के बाद की अपनी सर्वाधिक ऊंचाई के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। इन कंपनियों के दमदार दीर्घावधि ट्रैक रिकॉर्ड और उम्दा प्रबंधन को देखते हुए फंड मैनेजरों का निर्णय सही लग रहा है।’

First Published - May 23, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट