facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

मंदी से टूट गया फंड का फंडा

Last Updated- December 07, 2022 | 11:02 PM IST

जो लोग शेयर बाजारों में सीधे उतरने के जोखिम से बचते हुए म्युचुअल फंडों के जरिए निवेश को अब तक सुरक्षित मानते रहे हैं, उनके लिए भी राहें अब आसान नहीं हैं।


दरअसल, रियल एस्टेट और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों की ओर से बढ़ रहे डिफॉल्ट की वजह से म्युचुअल फंड उद्योग पर भी खासा दबाव है। म्युचुअल फंडों के पास  फिक्स्ड मेच्योरिटी प्लान (एफएमपी) के तहत करीब 96,520 करोड़ रुपये की संपत्ति है। म्युचुअल फंड उद्योग की औसत संपत्ति लगभग 5.29 लाख करोड़ रुपये की है जिसमें एफएमपी की हिस्सेदारी 15 फीसदी है।

शेयर बाजारों की चाल को भांपते हुए म्युचुअल फंडों ने इस साल की शुरुआत से ही इन क्षेत्रों में निवेश में सावधानी बरत रहे थे। पर डर इस बात का है कि इन क्षेत्रों में जो पैसा पहले से ही लगाया जा चुका है वह मुश्किल में फंस सकता है और कई ऐसे मामलों में तो भुगतान में भी देरी देखने को मिल रही है।

हालांकि म्युचुअल फंड हाउस के प्रमुख यह बात मानने को तैयार नहीं हैं कि निवेशकों का पैसा खतरे में है। वे यह तो मानते हैं कि तरलता की कमी के कारण कुछ मामलों में भुगतान में देर हो रही है, पर इसका मतलब यह नहीं कि निवेशकों का पैसा जोखिम में है।

एक म्युचुअल फंड हाउस के प्रमुख कहते हैं कि यह क्षेत्र थोड़ी बहुत परेशानी में तो है पर अगर समूची प्रणाली की बात करें तो अभी कोई खतरा नहीं है। सूत्रों के मुताबिक रियल एस्टेट की कुछ कंपनियां भुगतान करने में असमर्थ रही हैं और वे कुछ और दिनों की मोहलत मांग रही हैं।

भले ही अभी म्युचुअल फंडों की एफएमपी के मेच्योर होने के बाद उन्हें भुनाने को लेकर कोई खास दबाव नहीं है फिर भी म्युचुअल फंडों ने यह तैयारी कर रखी है कि अगर ऐसी कोई स्थिति आती भी है तो वे उसका सामना कर सकें। खासतौर पर ऐसी कंपनियां जिन्होंने एफएमपी में निवेश किया है, वे अगर अपनी राशि वापस लेती हैं तो फंड इसके लिए तैयार हैं।

म्युचुअल फंड उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जितनी संपत्ति प्रबंधन के तहत रखी गई है, उसमें से 10 से 15 फीसदी रकम रियल एस्टेट और एनबीएफसी के पेपर में लगी हुई है। पिछले दो सालों के दौरान रियल एस्टेट क्षेत्र से मिलने वाला रिटर्न बाजार की तुलना में एक से दो फीसदी अधिक था।

और यही वजह रही कि कई फंड प्रबंधकों ने अपनी कुल रकम का 60 से 70 फीसदी हिस्सा इसी क्षेत्र में लगा दिया था। पर इस क्षेत्र के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकांश फंड प्रबंधकों ने पिछले 8 से 10 महीनों में इन क्षेत्रों से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। बड़े निवेशकों द्वारा पैसा वापस खींचने की आशंकाओं ने एफएमपी क्षेत्र पर खासा दबाव बना रखा है।

First Published - October 7, 2008 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट