Categories: बाजार

अप्रैल में एफपीआई ने बेचे वित्तीय, ऊर्जा फर्मों के ज्यादा शेयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:06 AM IST

अप्रैल में विदेशी निवेशकों की तरफ से हुई बिकवाली का सबसे ज्यादा बोझ वित्तीय, तेल व गैस और धातु क्षेत्र ने उठाया है। पिछले महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकोंं ने देसी बाजार से 1.29 अरब डॉलर की निकासी की, जो मार्च 2020 के बाद हुई सबसे बड़ी मासिक बिकवाली है। अप्रैल 2020 में पहली बार महामारी ने अपना पैर पसारा था। बैंकों व वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों से सबसे ज्यादा 1.12 अरब डॉलर की निकासी हुई, जिसके बाद तेल व गैस (46.6 करोड़ डॉलर) और धातु (24.2 करोड़ डॉलर) का स्थान रहा।
 
एडलवाइस सिक्योरिटीज के विश्लेषक अभिलाष पगारिया ने कहा, चूंकि दुनिया भर में इस देश को वायरस के प्रसार पर नियंत्रण से जुड़ी पाबंदी में स्थायी राहत मिली है, ऐसे में तार्किक तौर पर भारत इस महामारी की चपेट में है, जिसे दुनिया ने देखा है। इससे एफपीआई लगातार छह महीने से हो रही अपनी खरीदारी पर विराम लगाते हुए अप्रैल में शुद्ध बिकवाल बन गए। इस महीने एफपीआई का निवेश इस पर निर्भर करेगा कि देश में किस तरह की पाबंदी रहती है, कारोबारी गतिविधियां कैसी रहती है और चौथी तिमाही के नतीजे और आगामी महीनों के लिए प्रबंधन की टिप्पणी कैसी रहती है।
 
वाहन, सीमेंट और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में भी विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की क्योंकि राज्यों ने वायरस के प्रसार को थामने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों की घोषणा की। आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष श्रीराम वेलायुधन ने कहा, बाजार के मूड को भांपते हुए साइक्लिकल में निवेश अप्रैल में थमा क्योंकि कैपिटल गुड्स, सीमेंट और निर्माण कंपनियों के शेयरों में एफपीआई शुद्ध बिकवाल बन गए। इस बिकवाली के बाद एफपीआई पोर्टफोलियो में बैंकों व वित्तीय शेयरों का भारांक छह महीने के निचले स्तर 32.7 फीसदी को छू गया। साल की शुरुआत के दौरान यह भारांक 34.9 फीसदी था। यह जानकारी एडलवाइस सिक्योरिटीज के विश्लेषण से मिली। इस बिकवाली का असर इस साल वित्तीय क्षेत्र के शेयरों के प्रदर्शन पर भी पड़ा। निफ्टी फाइनैंशियल सर्विसेज इंडेक्स में इस साल अब तक 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि निफ्टी में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।   एफएमसीजी, रियल एस्टेट और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 20-20 करोड़ डॉलर का सकारात्मक निवेश देखा गया। 

First Published : May 7, 2021 | 3:51 PM IST