facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

पहला Bharat Bond ETF हुआ मैच्योर, मिला 6.5 फीसदी सालाना रिटर्न

Last Updated- April 20, 2023 | 10:34 PM IST
ETF

पहला टार्गेट मैच्योरिटी फंड (भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड-ईटीएफ, अप्रैल 2023) परिपक्व हो गया है और उसका रिटर्न वाईटीएम और बेंचमार्क इंडेक्स (निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स) के मुकाबले थोड़ा कम रहा है।

31 मार्च 2023 को ईटीएफ ने 6.54 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया जबकि बेंचमार्क इंडेक्स की सालाना वृद्धि‍ दर 6.61 फीसदी रही। शुरुआती दौर में वाईटीएम (भविष्य के रिटर्न का संकेतक) 6.69 फीसदी था और यह जानकारी एडलवाइस म्युचुअल फंड की तरफ से जारी नोट से मिली।

फंड हाउस ने कहा कि ट्रैकिंग में गलती अलग-अलग प्रतिफल पर कूपन के पुनर्निवेश का नतीजा था। फंड हाउस ने कहा, इसकी वजह यह रही कि शुरुआती कूपन पुनर्निवेश कोविड के चलते कम प्रतिफल वाले माहौल में हुआ, वहीं हालिया पुनर्निवेश उच्च प्रतिफल वाले माहौल में हुआ, जब ब्याज दरें बढ़ रही थी।

एडलवाइस एमएफ ने 17 अप्रैल को परिपक्वता के बाद ईटीएफ का विलय भारत बॉन्ड ईटीएफ 2025 में कर दिया।

अपनी तरह की पहली योजना की शुरुआत 2020 में इस लक्ष्य के साथ हुई थी कि भारतीय बॉन्ड बाजार को खुदरा निवेशकों की पहुंच के लिहाज से बेहतर बनाया जाएगा। इस योजना की अवधारणा निवेश व परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने तय की थी और इसका प्रबंधन एडलवाइस एमएफ को दिया गया।

तीन साल में प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां करीब 2 लाख करोड़ रुपये हो गई और कई फंड हाउस इसमें प्रवेश कर गए। पैसिव डेट योजनाएं इसलिए लोकप्रिय हुई क्योंकि इनमें तय रिटर्न देने की क्षमता है, अगर इसमें परिपक्वता तक निवेशित रहा जाए। साथ ही इसके साथ न्यूनकम क्रेडिट व ब्याज दर जोखिम होता है। हालांकि योजना अब कर के अवरोध का सामना कर रहा है।

सरकार ने डेट एमएफ को मिलने वाला कर लाभ वापस ले लिया है, जो उसे सावधि जमाओं व इससे जुड़े अन्य निवेश विकल्पों के मुकाबले मिलता था। कराधान में बदलाव से निवेश पर असर पड़ने की आशंका है।

First Published - April 20, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट