बाजार

Finfluencers सावधान! एक पोस्ट के लिए लेते लाखों रुपये, इन्वेस्टर्स को करते गुमराह; Sebi ने कहा- खैर नहीं

ऐसा पता चला कि ये Financial Influencers सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के फाइलैंशियल फैसलों को प्रभावित करते हैं

Published by
भाषा   
Last Updated- September 03, 2023 | 11:21 PM IST

निवेशकों तक सटीक और निष्पक्ष जानकारी पहुंचाने के लिए बाजार नियामक सेबी फाइनैंशियल ‘इन्फ्लूएंसर’ (finfluencers) पर अंकुश लगाने की तैयारी कर रहा है। फाइनैंशियल इन्फ्लूएंसर डिजिटल मीडिया, चैनल आदि के माध्यम से लोगों को निवेश के बारे में सलाह देते हैं।

दरअसल ऐसा पता चला था कि ये फाइनैंशियल इन्फ्लूएंसर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लिए 7.5 लाख रुपये तक लेते हैं और अपनी राय से लोगों के फाइलैंशियल फैसलों को प्रभावित करते हैं। हालांकि, अब इन्हें नियामक के दायरे में आना होगा, क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) इनकी तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की तैयारी कर रहा है।

निवेशकों को मिलेगी सटीक जानकारी, फाइनैंशियल ‘इन्फ्लुएंसर’ पर लगाम लगाएगा Sebi

आनंद राठी वेल्थ के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) फिरोज अजीज ने बताया कि सेबी का प्रस्तावित कदम यह सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को सटीक और निष्पक्ष जानकारी मिले। इससे उन्हें धोखाधड़ी से बचाने में भी मदद मिलेगी।

प्रस्ताव के तहत फाइनैंशियल इन्फ्लूएंसर को सेबी के पास अपना पंजीकरण कराना होगा, और विशिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा इनके म्यूचुअल फंड और शेयर ब्रोकरों के साथ साझेदारी करने पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।

सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लूएंसर अच्छी जानकारी देते हैं, लेकिन इस बात की आशंका बढ़ रही है कि अनियंत्रित इन्फ्लूएंसर जोखिमों को बढ़ा सकते हैं और पक्षपातपूर्ण या भ्रामक सलाह दे सकते हैं।

First Published : September 3, 2023 | 4:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)