facebookmetapixel
सस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांग

भारी बिकवाली के दबाव में आई गिरावट

Last Updated- December 07, 2022 | 11:04 PM IST

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन काफी खराब रहा। एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई।


सेंसेक्स सुबह 379 अंकों की कमजोरी लेकर 11,316 अंकों पर खुला, बाजार विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में दिखा। मंगलवार को डाउ जोंस और नैस्डैक क्रमश: 500 और 100 अंक गिरे थे। एशियाई बाजारों में निक्केई 9.4 फीसदी फिसला, हांगसेंग 8 फीसदी के अलावा बाकी बाजार भी 6-6 फीसदी तक गिरे।

घरेलू बाजारों की शुरुआती कमजोरी भी बढ़ने लगी और जल्दी ही बाजार 575 अंक लुढ़ककर 10,741 अंकों पर आ गया। लेकिन दोपहर बाद बाजार ने संभलना शुरू किया और ताजा खरीदारी का समर्थन पाकर यह कुल 367 अंक गिरकर 11,328 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 93 अंक फिसलकर 3514 अंकों पर बंद हुआ।

आज सन आउटेज का आखिरी दिन था और इस दौरान बाजार कुल 16.5 फीसदी  कमजोर पड़ा। बाजार में कुल 2652 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 2164 शेयर गिरे, 442 चढ़े और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 10 फीसपर आ गया जबकि विप्रो 8 फीसदी फिसलकर 282 पर बंद हुआ। इसके अलावा स्टरलाइट और आईसीआईसीआई बैंक 6.5-6.5 फीसदी की कमजोरी लेकर क्रमश: 293 और 454 रुपए पर बंद हुआ।

स्टेट बैंक 6 फीसदी और टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सत्यम, आईटीसी और टीसीएस 5-5 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए। हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.5 फीसदी गिरा जबकि एल ऐंड टी और इंफोसिस 4-4 फीसदी गिरे। एचडीएफसी और एसीसी 3.5 फीसदी, ओएनजीसी, ग्रासिम, भारती, बीएचईएल, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंफ्रा. 2-3 फीसदी तक कमजोर पड़े।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में रैनबैक्सी 9 फीसदी चढ़कर 279 पर आया जबकि टाटा पावर 4.8 फीसदी और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 2.7 फीसदी चढ़े, डीएलएफ भी 2 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 434.75 करोड़ का कारोबार हुआ।

इसके बाद रिलायंस कैपिटल में 287.25 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक में 252 करोड़, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 209.60 करोड़ और स्टेट बैंक में 152.25 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम में सबसे ऊपर रहा जयप्रकाश एसोसिएट्स जिसमें कुल 2.24 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, इसके बाद रिलायंस नैचुरल में 1.26 करोड़ और आईएफसीआई में 70.65 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - October 8, 2008 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट