facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

भारतीय उद्योग जगत की कर्ज घटाने के लिए इनविट पर नजर

ऊंचे प्रतिफल की वजह से वै​श्विक निवेशक इनविट की ओर आक​र्षित हो रहे हैं

Last Updated- April 12, 2023 | 9:22 PM IST
reliance
PTI

रिलायंस इंडस्ट्रीज, निर्माण दिग्गज एलऐंडटी और आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर उन कुछ प्रमुख कंपनियों की सूची में शामिल हो गई हैं जिन्होंने अपना कुछ कर्ज घटाने और निवेशकों को अच्छा प्रतिफल देने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट ढांचे का इस्तेमाल किया है।

इस महीने के शुरू में, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर इनविट एनएसई पर सूचीबद्ध हुआ था जिससे उसके निवेशकों को अपने यूनिट बेचकर बाहर निकलने का विकल्प मिला है। इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) एक म्युचुअल फंड की तरह होता है, जो किसी व्य​क्ति और संस्थागत निवेशकों से प्रतिफल कमाने के लिए भारतीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में पूंजी के प्रत्यक्ष निवेश को सक्षम बनाता है।

बैंकरों का कहना है कि रिलायंस रिटेल अब कर्ज घटाने के लिए समान इनविट ढांचे की योजना बना रही है। वोडाफोन पीएलसी के स्वामित्व वाली वोडाफोन आइडिया भी अपना कर्ज घटाने के लिए इनविट की राह पर चलने की संभावना तलाश रही है।

एक स्थानीय फर्म के बैंकर ने कहा, ‘इनविट किसी कंपनी और निवेशक, दोनों के लिए फायदेमंद है। जहां इसके जरिये कंपनी अपनी कुछ परिसंप​त्तियां घटाती है और ऐसे निवेशकों को आक​र्षित करती है जो लाभांश के तौर पर अच्छा प्रतिफल हासिल करते हैं।’

भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो उस वक्त बड़े आकार का इनविट लाने वाली पहली कंपनी थी, जब उसने अपने दूरसंचार टावरों और फाइबर ऑ​प्टिक परिसंप​त्तियों को इनविट के जरिये घटाया था। इन इनविट को ब्रुकफील्ड, सऊदी अरब के प​ब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (पीआईएफ) और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) से निवेश हासिल हुआ था।

जुलाई, 2019 में, ब्रुकफील्ड ऐसेट मैनेजमेंट ने इनविट में 25,215 करोड़ रुपये निवेश करने की सहमति जताई, जिसमें रिलायंस जियो की दूरसंचार टावर इन्फ्रास्ट्रक्चर परिसंप​त्तियां शामिल थीं। यह इनविट रिलायंस जियो इन्फोकॉम के साथ 30 साल की लंबी अव​धि के गैर रद्द किए जाने वाले मास्टर सर्विस एग्रीमेंट (एमएसए) से जुड़ा हुआ है।

इनविट ने समिट डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर (एसडीआईएल) में निवेश किया है, जिसके पास 30 सितंबर 2022 तक 154,372 चालू टावर थे, और कंपनी ने अपने कुल टावरों की संख्या बढ़ाकर 174,451 पर पहुंचाने की योजना बनाई है।

बाद में, अक्टूबर 2020 में पीआईएफ और एडीआईए ने डिजिटल फाइबर इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (डीएफआईटी) में 51-51 प्रतिशत खरीदारी के लिए 3,779 करोड़ रुपये का निवेश किया। डीएफआईटी रिलायंस जियो की इनविट से जुड़ी फाइबर केबल परिसंप​त्ति है।

आरआईएल ने शेष हिस्सेदारी बनाए रखी और इनविट निवेशकों को गारंटीड प्रतिफल प्रदान किया। इससे पहले मुकेश अंबानी की गैस पाइपलाइन कंपनी ने अपने बहीखाते में कर्ज घटाने के लिए इनविट की पेशकश की थी।

जानकारों का कहना है कि इनविट कॉरपोरेट जगत के लिए बहीखातों में कर्ज घटाने के लिए एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है। हाल में सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवेज ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने अपने 5,226 करोड़ रुपये मूल्य के इनविट के लिए दस्तावेज पेश किया है।

इस महीने के शुरू में, आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (आईआरबी इनविट) को एनएसई पर सूचीबद्ध कराया गया था।

First Published - April 12, 2023 | 7:21 PM IST

संबंधित पोस्ट